BIGG BOSS 12: बिग बॉस के घर में दीपिका कक्कड़ कंटेस्टेंट बनकर पहुंची हैं। अब तक दीपिका कक्कड़ शो में काफी पॉजिटिव नजर आ रही थीं। लेकिन पिछले कुछ एपिसोड्स में दीपिका अन्य कंटेस्टेंट्स के निशाने पर बनी हुई हैं। शो में बिग बॉस घरवालों के सामने एक ट्विस्ट लाए थे। इस ट्विस्ट में शॉकिंग मिड इविक्शन किया गया था। हफ्ते के बीच में ही घरवालों के सामने एक सदस्य को ‘घर से बेघर’ किया गया। यह कंटेस्टेंट थे श्रीसंत। हालांकि श्रीसंत को घर के एक सीक्रेट रूम में एंट्री मिली, जहां पहले से ही अनूप जलोटा मौजूद थे।
श्रीसंत के खिलाफ वोट करने की वजह से श्री बेघर हो गए। इस बात का दीपिका को जिम्मेदार ठहराया जाने लगा। घर की कंटेस्टेंट सुरभी का मानना था कि दीपिका अगर श्रीसंत की बहुत अच्छी दोस्त थीं और उनका पूरा खयाल रखती थीं तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। सुरभी का मानना था कि यह दीपिका का ‘डबल स्टैंडर्ड’ है। वहीं दीपिका द्वारा अपना नाम नॉमिनेट होने से श्रीसंत भी काफी शॉक में थे। श्रीसंत सीक्रेट रूम में अनूप जलोटा के साथ बातचीत करते हुए कहते हैं कि उन्होंने दीपिका से ऐसी उम्मीद नहीं की थी।
.@BeingSalmanKhan nahi kar sakte maaf @SrSrishty aur #SabaKhan ke violent bartaav ko, ready hain woh @biggboss ke bhi against jaane ko. Dekhiye aaj kya hota hai #WeekendKaVaar mein. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/u8xHY5b1PP
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 13, 2018
जब आया ‘वीकेंड का वार’ तो इसमें सलमान खान ने इस बाबत दीपिका से सवाल किया। सलमान ने दीपिका से पूछा कि आखिर उन्होंने श्रीसंत को नॉमिनेट क्यों किया। इस पर दीपिका ने कहा कि श्रीसंत जब से घर में आए थे उनका मन नहीं लग रहा था। वह हर वक्त उनसे कहते रहते थे कि वह वापस घर जाना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने ये फैसला लिया। वहीं सुरभी दीपिका के लिए कहती हैं कि उन्होंने ओवर स्वीट्नेस और ओवर केयरिंग का एक मुखौटा सा लगा रखा है। टीवी में जो इन्होंने किरदार प्ले किया हुआ है, उस चीज का वह पूरी तरह से फायदा उठा रही हैं।’ वहीं दीपिका जवाब में कहती हैं, ‘हां मेरा नेचर ऐसा है। मैं लोगों के प्रति बहुत केयरिंग हूं। मेरा किरदार जो मैंने 5 साल निभाया ‘सिमर’ और मुझमें समानताएं हैं।’