Bigg Boss 12: सृष्टि रोड सीजन 12 के बिग बॉस रिएलिटी शो में हिस्सा लेकर ‘घर’ के अंदर पहुंची थीं। इस दौरान दर्शकों के बीच सृष्टि ने अपनी एक खास पहचान बनाई। हालांकि सृष्टि बिग बॉस के घर से कुछ ही हफ्तों में बाहर आ गई थीं। फरवरी साल 2018 में सृष्टि और उनके बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव का रोका हुआ था। वहीं साल के अंत में सृष्टि और मनीष की शादी भी होनी थी। लेकिन अचानक दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे एक्स बॉयफ्रेंड मनीष और सृष्टि की सगाई टूट गई।
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष नागदेव कन्फर्म करते हुए कहा है कि अब सृष्टि और मनीष साथ में नहीं हैं। मनीष नहीं मानते कि किसी तीसरी पार्टी की वजह से ये सब कुछ हुआ है। मनीष के मुताबिक, ‘जो भी हुआ है, यह हम दोनों के बीच कुछ बातों में आपसी रजामंदी न होने की वजह से हुआ है। हम दोनों एक दूसरे से कुछ अलग चाहते थे और उम्मीदें रखते थे। 3 हफ्ते पहले हमें लगा कि जैसा हम सोच रहे थे वह नहीं हो रहा है। तो हमने अपने रिलेशनशिप के बारे में फ्यूचर को लेकर आपस में बातचीत की। ऐसे में हमने फैसला लिया कि एक दूसरे से राहें अलग करना ही ठीक रहेगा।’
मनीष ने कहा, ‘मैं सृष्टि की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। हमारा रिलेशनशिप बहुत ही खूबसूरत रहा है। लेकिन तब इस रिलेशनशिप का कोई मतलब नहीं रहता जब सब खत्म हो गया हो। यकीनन ये दुखद है, मेरे लिए किसी को भूल जाना (जिससे आप इतना प्यार करते हों) इतना आसान नहीं है। फिलहाल में अपने काम की तरफ ही ध्यान देना चाहता हूं।’ मनीष ने कहा, ‘हमने अलग होने का रास्ता खुद चुना है यह हम दोनों की जिंदगी है और अपनी जिंदगी के भले के लिए दो मेच्योर लोगों ने ये फैसला लिया है।’

