बिग बॉस के घर में आए दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है। ऐसे में बुधवार के एपिसोड में ‘घर’ के अंदर बिग बॉस के सीजन 7 की विनर गौहर खान आईं। इस दौरान घर में जो भी हुआ, उसे लेकर गौहर ने कुछ ट्वीट्स किए। अपने ट्वीट्स में गौहर ने श्रीसंत और दीपिका का नाम लिया। इन ट्वीट्स को देख कर श्रीसंत की पत्नी ने भी गौहर को तगड़े जवाब दिए। इस बीच एक के बाद एक ट्वीट बरस रहे थे। दरअसल, गेस्ट के तौर पर ‘घर’ के अंदर एंटर हुईं गौहर का स्वागत बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट्स को करना था। तभी गौहर ने श्रीसंत को टास्क दिया जिसमें उन्होंने कहा कि वह दीपिका से कहें कि वह शोएब की जैकिट और उनके निकाह का दुपट्टा स्टोर रूम में रख दें। ऐसे में श्रीसंत ने कहा कि वह दीपिका से उनकी खास चीज नहीं मांगेगे। श्रीसंत कहते हैं कि वह इस टास्क से क्विट कर रहे हैं।

बिग बॉस के इस एपिसोड के ऑनएअर होने के बाद गौहर ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में गौहर ने लिखा- ‘दीपिका मैं नाखुश हूं, कि तुम अपने फैसले खुद नहीं ले रही हो। मैंने बहुत अच्छे से श्री को समझाया था कि वह तुम्हें शो में चमकने का मौका दें। यह फाइनल रेस है। वह इसे त्याग और बलिदान समझ रहे थे। दीपिका को उनकी ये चीजें 3 दिन के अंदर वापस मिल जानी थीं। यह लॉजिक था न कि रॉकेट साइंस।’

इस ट्वीट को देख कर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी गौहर को जवाब दिया। श्रीसंत की पत्नी ने कहा कि दीपिका के लिए श्रीसंत के मन में जो फीलिंग्स हैं वही उन्होंने दिखाई हैं। भुवनेश्वरी ने कहा- ‘श्रीसंत दीपिका को अटपटी सिचुएशन में नहीं डालना चाहते थे।’ श्री की पत्नी ने आगे कहा कि गौहर उनके पति की छवि को निगेटिव दिखाना चाहती हैं! इसके बाद गौहर ने भी श्रीसंत की पत्नी को रिप्लाई किया। गौहर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मैंने अभी पढ़ा, भुवनेश्वरी समझ रही हैं कि मैं बिग बॉस के घर में उनके पति को बुरा दिखाने गई थी? मुझे टैग किए बिना वह ये कह रही हैं। मैं बता दूं कि मैंने दो से ज्यादा बार घर के अंदर कहा है कि श्रीसंत बहुत अच्छा खेल रहे हैं। मैंने ये भी कहा कि मुझे उनका गेम पसंद आ रहा है। मैं सच ही कहूंगी।’

इसके बाद श्रीसंत की पत्नी ने सवाल उठाते हुए गौहर को कहा – ‘क्या आप ये कहना चाहती हैं कि आपने दीपिका को शाइन करने का मौका दिया। आप कहना चाहती हैं कि दीपिका को श्रीसंत के सपोर्ट की जरूरत है? अगर आप दीपिका को शाइन करता देखना चाहतीं तो आप उन्हें अकेले टास्क परफॉर्म करने के लिए देतीं।’

गौहर ने एक और ट्वीट करते हुए कहा- ‘मुझे दुख है कि मैं श्री के लिए अच्छा ही अच्छा सोचती थी। बिग बॉस के घर में जाने से पहले मैंने उन्हें बहुत सपोर्ट किया है। लेकिन मेरे अंदर आने के बाद उनका बिहेवियर बहुत ही रूड था। उन्होंने मुझसे बात भी करने से मना कर दिया। जबकि मैं उनसे बड़ी ही नर्मी से पेश आई।…’

गौहर के ट्वीट के बाद भुवनेश्वरी ने जवाब दिया कि उनका प्वाइंट प्रूव हो गया है कि गौहर की इच्छा श्रीसंत को गलत दिखाने की थी। बता दें, गौहर ने अपने ट्वीट में बिग बॉस के घर के अंदर जाने को लेकर कहा था, ‘मुझे बिग बॉस के घर जाना पसंद है। लव, लव ओनली लव…। आशा है कि जो डिजर्व करता है वही जीते। जिसके दिल में शो के लिए प्यार है। टास्क के लिए एक्साइटमेंट है और रिस्पेक्ट है, जिसमें तमीज है, एंटरटेनमेंट है, जुनून और धैर्य है…. वह जीते।’

बिग बॉस के घर में अतिथि बन कर पहुंची थीं गौहर….

rubina dilaik, rubina dilaik latest pics, rubina dilaik hot image, rubina dilaik show, rubina dilaik serials, rubina dilaik photos, rubina dilaik, rubina dilaik latest photoshoot
रेड गाउन में ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलैक लग रहीं बेहद ग्लैमरस, वारयल हो रहीं तस्वीरें