बिग बॉस 13 खत्म होने के तुरंत बाद कलर्स पर एक नया शो शुरू हो गया है। शो का नाम है ‘मुझसे शादी करोगे’ बिग बॉस 13 के फैंस के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि इस शो में बिग बॉस 13 के पॉपुलर कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और शहनाज गिल दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में शो का प्रीमियर काफी जोर-शोर से हुआ है। ‘मुझसे शादी करोगे’ को जानें मानें एंकर मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं। टीवी पर आने वाला ये शो अलग थीम पर बना है। जिसमें पारस छाबड़ा और शहनज गिल अपना जीवन साथी ढूंढने निकले हैं। शो के पहले दिन शहनाज और पारस का दिल जीतने के लिए शो में कई लड़के-लड़कियां पहुंचे थे।

पारस के इसी शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट और इसी शो में मशहूर भजन सम्राट अनूप जलोटी की गर्लफ्रेंड रहीं जसलीन मथारू शो में जबरदस्त डांस करके पारस को शादी के लिए रिझाती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, जसलीन ने वहां पहुंच कर मौजूद बाकी लड़कियों को कड़ा मुकाबला देती दिख रही हैं। जसलीन शो में पारस से शादी करने पहुंची बाकी से कहती दिख रही हैं कि लड़ाइयां अभी से शुरू हो गई हैं। वहीं, शहनाज की बात करें तो उन्हें इम्प्रेस करने के लिए भी कई लड़के आए।

खास बात तो यह है कि शहनाज के लिए सिद्धार्थ शुक्ला ने भी एंट्री मारी और शहनाज ने आंखें बंद होने के बाद भी उन्हें पहचान लिया। दरअसल, शहनाज को आंखें बंद करके लड़कों को पहचानना था और जब उन्होंने सिद्धार्थ को छुआ तो वह उन्हें तुरंत पहचान गईं।वहीं मुझसे शादी करोगे शो में बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट रश्मि देसाई भी पहुंचेंगी। रश्मि के शो में पहुंचते ही मनीष पॉल, मजाकिया लहजे में वहां बैठे लोगों से कहते दिखे कि सभी लोग अपना सारा सामान संभाल कर रख लिजिए।

वहीं रश्मि को शो में देख कर शहनाज गिल उनसे मजाकिया अंदाज में पूछ बैठी क्या तू यहां भी मेरे दुखड़े सुनने आई है। बता दें ये मुझसे शादी करोगे, शो बिग बॉस 13 वाले ही टाइम पर रात 10:30 बजे से कलर्स पर प्रसारित किया जा रहा है।