बिग बॉस सीजन 12 के एक्स कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर की जिंदगी के बीते 3 महीने बड़े महत्वपूर्ण रहे। ऐसे में बिग बॉस का ये चैप्टर खत्म होने के बाद दीपक अपनी रियल लाइफ की तरफ वापस मुड़े। दीपिक बिहार के छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं। दीपक के घरवालों के साथ उनका पूरा गांव उनके वापस आने की खुशी में झूमता नजर आया। दीपक के सम्मान के लिए उनके परिवार सहित अन्य लोग भी नदी के पार उनका जोरदार स्वागत करने के लिए खड़े दिखाई दिए।

दरअसल, दीपिक ठाकुर ने अपने यूट्यूब चैनल से अपना एक लाइव वीडियो शेयर किया। यह वीडियो तब शेयर किया गया जब दीपिक अपने घरवापसी की तरफ निकल पड़े थे। तीन महीने परिवार और गांव से दूर रहने के बाद दीपक अपने गांव नाव के जरिए पहुंचे। दीपक के घर के रास्ते के बीच नदी आती है जिसे नाव से पार करना पड़ता है। ऐसे में दीपिक ने लाइव वीडियो किया जिसमें देखने को मिला कि कैसे दीपक के स्वागत में उनके फैन्स खड़े हैं। वहीं अपने परिवार के साथ घर जाते वक्त दीपक नैया से नदिया पार करते देखे गए।

लाइव वीडियो करते वक्त दीपिक कहते सुने जाते हैं, ‘उस तरफ हमारे गांव के लोग खड़े हैं। चार महीने से हम अपने घर से दूर हैं। हमसे ज्यादा गांव वाले एक्साइटेड हैं। बहुत अच्छा लग रहा है।’ बता दें, बिग बॉस के घर में दीपिक का सफर बहुत ही शानदार रहा। दीपक बिग बॉस के फिनाले में टॉप 3 में शुमार थे। बिग बॉस के घर में दीपिक की परफॉमेंस शानदार थी। वह इस सीजन के बेस्ट एंटरटेनमेंट कंटेस्टेंट्स में से एक रहे।

श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ के साथ टॉप 3 में खड़े होने वाले दीपक कैशप्राइज ऑफर को चुन कर गेम से बाहर हो गए थे।

इस दौरान दीपक को 20 लाख कैश शो से मिले थे। दीपक के मुताबिक, घर के हालात उनके आगे आ गए थे। दीपक ने बताया कि उन्हें अभी अपनी बहन की शादी भी करनी है ऐसे में उन्होंने कैश प्राइज लेना जरूरी समझा।