Bigg Boss 12 Contestant List: बिग बॉस के घर के खिड़की-दरवाजे फिर से खुलने के लिए तैयार हैं। इस शो का ये 12वां सीजन है। इस सीजन को भी सुपरस्टार ‘भाईजान’ सलमान खान ही होस्ट करने जा रहे हैं। 16 सितंबर से शुरू होने जा रहे रिएलिटी शो बिग बॉस को लेकर फैन्स के मन में काफी एक्साइटमेंट है। इसके चलते अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि इस बार बिग-बॉस के घर में कौन कौन से सेलिब्रिटी चेहरे देखने को मिलेंगे।
ऐसे में बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में दो नाम सामने आ चुके हैं। इस शो में बॉलीवुड की एक्ट्रेस और मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकीं तनुश्री दत्ता कंटेस्टेंट के तौर पर दर्शकों के सामने आएंगी। इसके अलावा शो में इशिता दत्ता भी नजर आएंगी। इन दोनों सेलेब्स के शो में होने की कन्फर्मेशन दी गई है। आपको बता दें, इस बार शो में जोड़ीदारों के बीच में मुकाबला होना है। ऐसे में दत्ता सिस्टर्स बिग बॉस के घर में एंट्री मारने जा रही हैं।
https://twitter.com/TheKhbri/status/1036915283187904513
जी हां, तनुश्री और इशिता दत्ता दोनों बहने हैं। तनुश्री अब तक बॉलीवुड में कई फिल्में कर चुकी हैं। तनुश्री फिल्म ‘आशिक बनाया आपने से’ के टाइटल ट्रैक से दर्शकों की नजरों में आई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने चॉकलेट, गुड बॉय-बैड बॉय, ढोल जैसी फिल्में भी कीं। वहीं बहन इशिता दत्ता ने टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस इशिता सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ में नजर आई थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने टीवी शो ‘एक घर बनाउंगा’ में भी काम किया। अब इसके बाद तनुश्री और इशिता दोनों बिग-बॉस के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर जोड़ीदार बनकर आ रही हैं। इससे पहले कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया के इस शो में हिस्सा लेने की बात भी सामने आई थी। वहीं अब कन्फर्म हो चुका है कि शो में कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में हर्ष और भारती का नाम भी है।