BIGG BOSS 12: बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाइयों का सिलसिला शुरू हो चुका है। बीते मंगलवार बिग बॉस के घर के कोने कोने में श्रीसंत का नाम छाया रहा। शो में बहनों की जोड़ी ‘सबा और सोमी’ के साथ श्रीसंत की काफी बहस हो गई थी। बात एक दूसरे की ‘परवरिश’ तक पहुंच गई थी। ऐसे में श्रीसंत घर से बाहर जाने की जिद करने लगे और माइक उतार कर बिग बॉस से घर का मेन दरवाजा खोलने की अपील करने लगे। ऐसा पहली बार नहीं है जब श्रीसंत किसी रिएलिटी शो में आने के बाद वॉक आउट करने की बात कर रहे हों।

इससे पहले भी श्रीसंत एक रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के बाद शो से क्विट कर चुके हैं। साल 2013 में IPL स्पॉट-फिक्सिंग में नाम आने के बाद श्रीसंत को BCCI द्वारा बैन किया गया था। इसके बाद श्रीसंत एक रिएलिटी शो का हिस्सा बने थे। डांस रिएलिटी सो ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 7 में श्रीसंत कंटेस्टेंट के तौर पर शो में नजर आए थे। इस शो से भी श्रीसंत ने वॉक आउट कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तब हुआ जब टीम ने उनका शूट अचानक से पहले करने का फैसला लिया ऐसे में श्रीसंत काफी नाराज हो गए। इस बदलाव के लिए वह पूजा बेनर्जी के साथ तैयार नहीं थे।

https://www.instagram.com/p/Bn1eHyFHhl4/?

हालांकि इसे श्रीसंत ने पूरा किया, लेकिन वह इससे बिलकुल भी खुश नहीं थे। ऐसे में जब डांस शो के जजों के कमेंट्स सामने आए तो श्रीसंत भी भड़क गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक- रेमो डिसूजा ने कहा था कि यह श्रीसंत का बेस्ट एक्ट नहीं था। इसमें उन्होंने अपना पूरा दम नहीं लगाया। वहीं श्रीसंत ने जवाब में कहा था कि उन्होंने अपना बेस्ट दिया है। शो में रेमो के अलावा माधुरी दीक्षित और करण जौहर भी जज के तौर पर मौजूद थे। ऐसे में श्रीसंत स्टेज छोड़ कर चले गए थे। ऐसे में अब एक बार फिर से बिग बॉस के शो में कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंचे श्रीसंत दूसरे दिन ही घर से बाहर जाने की बात करते दिखाई  दे रहे हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/