BIGG BOSS 12: बिग बॉस के घर में इस वक्त काफी फाइटिंग ड्रामा चल रहा है। शो में दीपक ठाकुर और मेघा के बीच में इन दिनों काफी चीखमचीखी चल रही है। दरअसल, दीपक रोमिल के साथ मिल कर बिग बॉस मराठी की विनर रह चुकीं मेघा को काफी परेशान करते नजर आए। वहीं दीपक से इरिटेट होकर मेघा दीपक पर काफी चिल्लाती दिखाई दीं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में रोमिल और दीपिक मिलकर मेघा को खूब परेशान करते दिख रहे हैं। वहीं मेघा दीपक को कहती हैं, ‘छछुंदर, दीपक ठाकुर औकात में रह, समझा ना…’ । शो में दीपक और रोमिल मेघा को काफी टीस करते दिखे ऐसे में मेघा भी अपना आपा खोती नजर आईं। वहीं रोमिल और दीपक के साथ मिलकर सृष्टि मेघा का मजाक उड़ाती दिखीं।
https://www.instagram.com/p/BqHwR8inGsE/
सृष्टि ने मेघा का मजाक बनाते हुए कहा, ‘क्या ये बिग बॉस मराठी की विनर रह चुकी हैं….?’ इधर, रोमिल मेघा के लिए कहते हैं कि उन्होंने रोमिल और दीपक को दो कॉड़ी का टुच्चा आदमी बताया। रोमिल ने कहा, ‘मेघा ने लिमिट क्रॉस की। कुछ तो शर्म करो। बता दें, सजा के तौर पर श्रीसंत को बर्तन धोने का कार्य घर के अंदर दिया गया था।
वहीं मेघा श्रीसंत की मदद के लिए आगे आई थीं। इस पर दीपक ने मेघा के लिए कहा था कि वह शो में दिखने के लिए ऐसा कर रही हैं। बस तभी से मेघा दीपक पर भड़क कईं। वहीं दीपक भी रोमिल के साथ मिल कर मेघा को काफी परेशान करते नजर आए।