BIGG BOSS 12:‘बिग बॉस’ सीजन 12 का आगाज होने वाला है। ऐसे में अब तक शो में भाग लेने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इनमें से एक हैं पॉपुलर टीवी कॉमेडियन भारती सिंह। जी हां क्या आप जानते हैं भारती सिंह इस शो से जुड़ने के लिए फीस के तौर पर कितने रुपए चार्ज कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती को इस शो के लिए काफी अच्छी खासी रकम मिल रही है। खबर थी कि शो नच बलिए 8 के लिए कॉमेडियन भारती ने एक एपिसोड के 30 लाख रुपए लिए थे। ऐसे में इस बार भारती को रिएलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए एक हफ्ते का 30 लाख रुपए मिलेगा। वहीं पति हर्ष को हफ्ते का 15 लाख रुपए का अमाउंट मिलेगा।
बता दें, सलमान खान ने बीते मंगलवार को गोवा में शो बिग बॉस की लॉन्चिंग की। इस बीच सलमान खान ने बताया कि इस बार के सीजन 12 में दर्शकों के लिए क्या-क्या खास है। इसके अलावा बिग बॉस के इस सीजन में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी कंटेस्टेंट्स बनकर पहुंचेंगे। सलमान खान ने खुद शो में भारती और हर्ष के होने की बात कही। वहीं भारती इस शो के लॉन्च पर अपने पति के साथ नजर आईं।
Chalo .. Time to attend the #BiggBossSeason12 ka Press con .
More pics on #BeingInTouch https://t.co/e7Y9wgavLo pic.twitter.com/ejs3H9Pc1y
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 4, 2018
भारती और हर्ष इससे पहले भी कईं रिएलिटी शोज में साथ भाग ले चुके हैं। ये कपल डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 9 में भी नजर आ चुके हैं। अब इसके बाद टीवी की ये पॉपुलर जोड़ी शो बिग बॉस के इस सीजन में भी नजर आने वाली है। लॉन्च के दौरान यह भी रिवील किया गया कि इस बार कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में बॉलीवुड की एक्ट्रेस रह चुकीं तनुश्री दत्ता भी होंगी। शो में तनुश्री अपनी बहन इशिता दत्ता के साथ जोड़ीदार बनकर हिस्सा लेंगी।

