Bigg Boss 12:बिग बॉस के सीजन 12 में कंटेस्टेंट जसलीन मथारू अपने पार्टनर अनूप जलोटा के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। हाल ही में बिग बॉस ने घर के अंदर इस कपल को रोमांटिक डेट पर जाने का मौका भी दिया था। अब आ गया है ‘वीकेंड का वार’, जिसमें से घर से सिंगल या फिर जोड़ी में से किसी को घर से बेघर होना पड़ेगा। लेकिन इस बार भी बिग बॉस के पिटारे में दर्शकों के लिए कुछ खास और रोमांचक है। शो में इस हफ्ते का एलिमिनेशन नहीं होगा।

हालांकि इस बार घर से एक व्यक्ति तो बाहर जाएगा, लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए। इस बार शो में जसलीन और अनूप की जोड़ी भी एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुई है। ऐसे में खबर है कि इस जोड़ी में से अनूप जलोटा को बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया जाएगा। इस बीच उन्हें एक सीक्रेट रूम में रखा जाएगा। वहीं जसलीन घर के अंदर ही रहेंगी। बता दें, बिग बॉस के घर में ‘किडनैप’ टास्क के दौरान जसलीन ने अपने कपड़े और मेकअप का त्याग करने से मना कर दिया था। उनके ऐसा करने पर जसलीन और अनूप एलिमिनेशन से सेफ हो सकते थे। लेकिन जसलीन ने अनूप को बचाने के लिए ऐसा नहीं किया।

इसके बाद अनूप ने जसलीन से ब्रेकअप करने का नाटक किया था। जसलीन शो में ब्रेकअप का नाम सुनकर मायूस हो गई थीं। लेकिन बाद में जल्द ही दोनों का पैचअप भी हो गया था। इधर शुक्रवार के एपिसोड में जसलीन और अनूप के लिए बिग बॉस ने स्पेशल डेट एंड डिनर का इंतजाम किया था। अनूप-जसलीन को एक दूसरे को डेट करने का माहौल दिया गया जिसमें दोनों काफी खुश नजर आए। जसलीन ने अपनी डेट पर लेहंगा पहना था। वहीं अनूप भी सज-धज कर डेट पर पहुंचे थे।

https://www.jansatta.com/entertainment/