Bigg Boss 12: बिग बॉस सीजन 12 के कंटेस्टेंट्स बेशक अपने आप में रोचक हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे घर के अंदर आने से पहले कुछ कंटेस्टेंट्स ने अपने बारे में सब कुछ नहीं बताया है। दरअसल, पिछले दिनों बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट सौरभ को लेकर खबरें थीं कि वह किसान नहीं है। वह एक ‘कास्ट प्रोड्यूसर असिस्टेंट’ हैं। ऐसे में अब बिग बॉस के एक और घर के मेंबर को लेकर जानकारी सामने आई है।

शो में खुद को पेशे से वकील बताने वाले रौमिल चौधरी पहली बार रिएलिटी शो में नहीं आए हैं। इससे पहले भी वह एक रिएलिटी शो में नजर आ चुके हैं। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार रौमिल पहले भी एक रिएऐलिटी शो में दिखाई दिए हैं। MTV के ‘रोडीज’ के एक सीजन में रौमिल भी ऑडिशन दे चुके हैं। इस दौरान रौमिल ने ग्राउंड लेवेल पार कर लिया था। वहीं उन्हें पर्सनल इंटरव्यू के लिए भी बुलाया गया था। लेकिन इस इंटरव्यू में वह कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में रौमिल को शो के लिए सलेक्ट नहीं किया गया।

बता दें, शो में कॉमनर बनकर पहुचें शिवाशीष भी एक टीवी शो में काम कर चुके हैं। शिवाशीष ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका अदा कर चुके हैं। वहीं जसलीन मथारू भी एक सिंगर हैं और बिहार के दीपक ठाकुर भी सिंगर हैं दोनों ही सिंगर्स फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं। वहीं  शिवाशीष के दोस्त और जोड़ीदार सौरभ को लेकर भी इस बीच खबर आई थी कि वह किसान नहीं हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/