Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में लगातार लड़ाइयों का सिलसिला बना हुआ है। इस बार घर में श्रीसंत और दीपक ठाकुर की भिड़ंत हो गई है। जी हां, एक वक्त में दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। इतना ही नहीं श्रीसंत ने तो दीपक को अपने हाथ में पहनी घड़ी भी दे दी थी। दीपक भी श्रीसंत को अपने बड़े भैया मानते थे। लेकिन दोनों के रिश्ते में अचानक कड़वाहट आ गई। दरअसल, बिग बॉस द्वारा दिए गए एक टास्क के दौरान श्रीसंत ने दीपक के नाम पर थूक दिया।

इसके बाद सारे घरवाले ये देख हैरान रह गए कि श्री ऐसा कैसे कर सकते हैं। इस बीच सभी घरवालों ने श्रीसंत को दीपक से माफी मांगने के लिए कहा। जसलीन, सबा और सोमी जैसे अन्य घरसदस्य कहते नजर आए कि दीपक श्रीसंत की बहुत इज्जत करता है। उन्हें अपना बड़ा भाई मानता है। श्रीसंत ने ऐसा कर के अपनी रिस्पेक्ट घटा दी है। घरवाले श्रीसंत की इस हरकत को देख कर जहां बहुत खफा और हैरान हैं। वहीं श्री का एटीट्यूड कुछ अलग ही नजर आ रहा है।

https://www.instagram.com/p/BpCoIRilK97/?

श्री दीपक के नाम पर थूकने के बाद वह कहते नजर आते हैं,’मेरी मर्जी, मैं कुछ भी करूं।’ वहीं रौमिल भी दीपक को कहते दिखते हैं कि जाने दो वह इज्जत नहीं कर रहा तो क्या कर सकते हैं। ये गलत है। यह सब देख रौमिल की जोड़ीदार और वाइल्ड कार्ड एंट्री सुरभि श्रीसंत की इस हरकत को लगातार धुतकारती हैं। लेकिन श्रीसंत को कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में श्रीसंत किसी की भी बात नहीं मानते। श्री को सृष्टि भी समझाने आती हैं कि उन्हें दीपक से माफी मांग लेनी चाहिए। लेकिन तभी खेल के बीच में श्रीसंत घर के अंदर चले जाते हैं, ऐसे में दीपक और दीपिका दोनों ही संचालक होने के नाते श्रीसंत को टास्क से डिसक्वालिफाइड कर देते हैं। बता दें, दिए गए टास्क के बीच में घर के अंदर एंटर करने से मनाही होती है।

bigg boss 12, bigg boss, bigg boss 12 latest episode, anup jasleen, salman khan, jasleen matharu, bigg boss 12 episode, sreesanth, dipik kakar, anup jalota
BIGG BOSS 12: बिग बॉस के घर में श्रीसंत इन दिनों चर्चा में हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/