BIGG BOSS 12: बिग बॉस के सीजन 12 में घर के अंदर हर कंटेस्टेंट्स के मन में चाह है कि वह एक बार तो घर का कैप्टन जरूर बने। ऐेसे में इस बार भी बिग बॉस के घर में कैप्टंसी टास्क दिया गया है, जिसमें चुनिंदा कंटेस्टेंट्स के नाम इस रेस में शामिल हैं। शो में दीपक ठाकुर और शिवाशीष के बीच में कैप्टंसी टास्क को लेकर कॉम्पिटीशन नजर आया। लक्जरी बजट टास्क जीतने के बाद दीपक और शिवाशीष को टास्क दिया जाता है जिसमें उन्हें अन्य कंटेस्टेंट्स के सीक्रेट को इशारों में समझना होता है। बता दें, ‘बिग बॉस 12’ में दीपक और शिवाशीष को कैप्टंसी जंग के दौरान एक अहम टास्क दिया गया। यह ‘सीक्रेट रिवीलिंग टास्क’ होता है जिसमें बिग बॉस घर के सदस्यों के ऐसे-ऐसे राज उजागर होते हैं जिसके सामने आने के बाद घरवाले हैरान होते हैं या खूब हंसते हैं।

पिछले एपिसोड में घर के सदस्यों में से 4 लोगों के सीक्रेट्स सामने आए थे। इस दौरान दीपक और शिवाशीष ने 2 सीक्रेट्स का सही अंदाजा लगा लिया था। शिवाशीष और दीपक ने एक दूसरे को अन्य सदस्यों को लेकर सही उत्तर बताए थे। अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इस कैप्टंसी टास्क में दीपिका कक्कड़ खुद से जुड़ा एक खुलासा करेंगी।

https://twitter.com/BiggBossFever/status/1052969010315321346

इसके चलते सोशल मीडिया पर इस एपिसोड की एक फुटेज सामने आई है जिसे लोग काफी शेयर कर रहे हैं। फुटेज में दीपिका अपना सीक्रेट इशारों में बताती नजर आती हैं। दीपिका कहती हैं- ‘मैं एक एक्ट्रेस हूं और मैं ‘काउच’ पर बैठी हूं।’ दीपिका द्वारा यह इशारा कर के अपना सीक्रेट बताने के बाद घरवाले रिएक्शन देते हैं कि दीपिका ने भी खुद को कास्टिंग काउच का विक्टम होने से बचाया है।

bigg boss 12, bigg boss, bigg boss 12 latest episode, anup jasleen, salman khan, jasleen matharu, bigg boss 12 episode, sreesanth, dipik kakar, anup jalota
BIGG BOSS 12: बिग बॉस के घर में श्रीसंत इन दिनों चर्चा में हैं।

इसके अलावा एपिसोड में सुरभि और श्रीसंत एक बार फिर से एक दूसरे के ऊपर चीखते चिल्लाते नजर आए। दोनों इस दौरान किसी न किसी बात पर लगातार एक दूसरे से बहस करते दिखाई दिए।

https://www.jansatta.com/entertainment/