Bigg Boss 12, 6th November Episode Updates: बिग बॉस ने नॉमिनेश का ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते सोमी, दीपक, रोमिल और सुरभि नॉमिनेट हुए हैं। सुरभि ने जसलीन मथारू को निशाने पर लिया है। सुरभि ने जब हिंदी गाना ‘मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया’ गाया तो जसलीन परेशान हो गईं। जसलीन तुरंत भड़क गईं। दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई। दीपक और सुरभि ने जसलीन को टॉन्ट करते हुए कहा कि उनके पास अपनी पहचान नहीं है। जसलीन रोने लगीं और काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि घर के सदस्य उनके निजी जीवन को लेकर मजाक बना रहे हैं। सोमी और सुरभि ने कहा कि वो जसलीन से बातचीत नहीं करेंगी।

बिग बॉस ने घर वालों को लग्जरी बजट टास्क दिया है। रोहित और मेघा टास्क से बाहर हो गए हैं। रोहित ने अपना टिकट सृष्टि को दे दिया है। बाद में मेघा ने भी अपना टिकट वापस कर दिया। करणवीर और श्रीसंत के बीच एक बार फिर लड़ाई हो गई है। इसके बाद श्रीसंत ने शिवाशीष से कहा कि वो दूसरे लोगों के व्यवहार को बदलते देख चकित हैं। इसके बाद करणवीर ने कहा कि वो घर के अंदर हैं और कोई भी झूठ नहीं बोल रहे हैं। करणवीर ने उनहें इग्नोर करना शुरू कर दिया है।

सुरभि ने कहा कि अनूप जलोटा ने जसलीन के साथ अपने रिश्तों को नकार दिया है। इसपर जसलीन काफी नाराज हो गईं और उन्होंने कहा कि अगर अनूप जी ने उन्हें छोड़ दिया है तो आप इस बात को सेलिब्रेट करिए। इधर श्रीसंत शो में एक बार फिर भावुक हो गए। उन्होंने बिग बॉस से कहा कि वो काफी गंभीर हैं और अगर ऐसे ही हालात रहे तो वो घर में नहीं रहना चाहते। श्रीसंत ने कहा कि रोमिल और सुरभि नियम तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेक अप कॉल के बाद भी दोनों सो रहे थे।

इससे पहले दीपक और श्रीसंत के बीच खूब बहस हुई है। दीपक ने श्रीसंत को फर्जी तक कह दिया। दीपक ने श्रीसंत का ब्रासलेट लौटा दिया और कहा कि वो जल्दी ही उनका जैकेट भी लौटा देंगे।  दीपक ने अपने हाथों पर लगी पट्टी हटा दी और श्रीसंत से कहा कि वो जख्मी होने के बावजूद भी अपना टास्क कर रहे हैं।

करणवीर ने शिवाशीष को समझाने की कोशिश की कि श्रीसंत पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीसंत पहले मदद लेते हैं और फिर अपनों पर ही निशाना साधने लगते हैं।  सुरभि ने दीपक से कहा कि श्रीसंत कभी भी अपना टास्क पूरा नहीं करते। दीपिका ने करणवीर से कहा कि वो श्रीसंत के व्यवहार से प्रभावित ना हों। दीपक और सुरभि ने कहा कि शिवाशीष गलत नहीं थे लेकिन सोमी ने सुरभि से कहा कि वो अपने दोस्त को सपोर्ट ना करें।

Live Blog

22:07 (IST)06 Nov 2018
करणवीर और श्रीसंत के बीच हुई लड़ाई

करणवीर और श्रीसंत के बीच एक बार फिर लड़ाई हो गई है। इसके बाद श्रीसंत ने शिवाशीष से कहा कि वो दूसरे लोगों के व्यवहार को बदलते देख चकित हैं। इसके बाद करणवीर ने कहा कि वो घर के अंदर हैं और कोई भी झूठ नहीं बोल रहे हैं। करणवीर ने उनहें इग्नोर करना शुरू कर दिया है। 

22:06 (IST)06 Nov 2018
रोहित और मेघा टास्क से बाहर

रोहित और मेघा टास्क से बाहर हो गए हैं। रोहित ने अपना टिकट सृष्टि को दे दिया है। बाद में मेघा ने भी अपना टिकट वापस कर दिया।

22:00 (IST)06 Nov 2018
लग्जरी बजट टास्क का हुआ ऐलान

बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क का ऐलान कर दिया है।

21:52 (IST)06 Nov 2018
दीपक ने मेघा को कहा 'चाची'

दीपक ने मेघा को 'चाची' का टैग दिया है। उन्होंने कहा कि अब करणवीर घर की चाची नहीं रहे।

21:51 (IST)06 Nov 2018
सुरभि ने अनूप-जसलीन को लेकर कही बड़ी बात

सुरभि ने कहा कि अनूप जलोटा ने जसलीन के साथ अपने रिश्तों को नकार दिया है। इसपर जसलीन काफी नाराज हो गईं और उन्होंने कहा कि अगर अनूप जी ने उन्हें छोड़ दिया है तो आप इस बात को सेलिब्रेट करिए।

21:50 (IST)06 Nov 2018
जसलीन हुईं भावुक

जसलीन रोने लगीं और काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि घर के सदस्य उनके निजी जीवन को लेकर मजाक बना रहे हैं। सोमी और सुरभि ने कहा कि वो जसलीन से बातचीत नहीं करेंगी।

21:47 (IST)06 Nov 2018
सुरभि ने जसलीन को लिया निशाने पर

सुरभि ने जसलीन मथारू को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि दूसरी टीम ऑडियंस के प्रति जवाबदेह है। सुरभि ने जब हिंदी गाना 'मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया' गाया तो जसलीन परेशान हो गईं। जसलीन तुरंत भड़क गईं। दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई। दीपक और सुरभि ने जसलीन को टॉन्ट करते हुए कहा कि उनके पास अपनी पहचान नहीं है।

21:43 (IST)06 Nov 2018
रोने लगे श्रीसंत

श्रीसंत शो में एक बार फिर भावुक हो गए। उन्होंने बिग बॉस से कहा कि वो काफी गंभीर हैं और अगर ऐसे ही हालात रहे तो वो घर में नहीं रहना चाहते। श्रीसंत ने कहा कि रोमिल और सुरभि नियम तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेक अप कॉल के बाद भी दोनों सो रहे थे।

21:43 (IST)06 Nov 2018
दीपक ने काल कोठरी की चाभी छिपाई

दीपक ने काल कोठरी की चाभी छिपा दी और कहा कि कप्तान की जिम्मेदारी है कि वो चाभी का ख्याल रखें।

21:39 (IST)06 Nov 2018
करणवीर ने शिवाशीष को समझाया

करणवीर ने शिवाशीष को समझाने की कोशिश की कि श्रीसंत पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीसंत पहले मदद लेते हैं और फिर अपनों पर ही निशाना साधने लगते हैं।

21:34 (IST)06 Nov 2018
बिग बॉस ने नॉमिनेशन का किया ऐलान

बिग बॉस ने नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है। सोमी, दीपक, रोमिल और सुरभि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं।

21:33 (IST)06 Nov 2018
रोमिल और दीपक की श्रीसंत से हुई लड़ाई

रोमिल और दीपक की श्रीसंत से लड़ाई हुई है।

21:27 (IST)06 Nov 2018
दीपिका ने सुरभि को किया नॉमिनेट

दीपिका ने सुरभि को नॉमिनेट किया है। नॉमिनेट होते ही सुरभि ने अपना आपा खो दिया और दीपिका पर वो भड़क गईं।

21:26 (IST)06 Nov 2018
दीपक हुए भावुक

दीपक ने अपने हाथों पर लगी पट्टी हटा दी और श्रीसंत से कहा कि वो जख्मी होने के बावजूद भी अपना टास्क कर रहे हैं। सुरभि ने दीपक से कहा कि श्रीसंत कभी भी अपना टास्क पूरा नहीं करते।

21:22 (IST)06 Nov 2018
दीपक ने श्रीसंत का सामान लौटाया

दीपक ने श्रीसंत को उनका ब्रासलेट लौटा दिया है। उन्होंने कहा कि वो उनका जैकेट भी उन्हें वापस कर देंगे।

21:19 (IST)06 Nov 2018
हैप्पी क्लब ने श्रीसंत को किया टारगेट

श्रीसंत हैप्पी क्लब के सदस्यों के निशाने पर हैं। श्रीसंत, सुरभि के व्यवहार से परेशान हो गए। उन्होंने शिवाशीष से कहा कि दीपिका ने कुछ नहीं कहा वो उन्हें देख रही थी। 

21:17 (IST)06 Nov 2018
श्रीसंत पर निशाना

रोमिल और दीपक ने श्रीसंत को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि श्रीसंत ने उन्हें नॉमिनेट किया है।

21:16 (IST)06 Nov 2018
'शिवाशीष को ना करें सपोर्ट'

सोमी और सुरभि ने कहा कि श्रीसंत और शिवाशीष दोनों ही गलत हैं। दीपक और सुरभि ने कहा कि शिवाशीष गलत नहीं थे, लेकिन सोमी ने सुरभि से कहा कि वो अपने दोस्त का सपोर्ट ना करें।

21:15 (IST)06 Nov 2018
श्रीसंत को लेकर करणवीर ने की चर्चा

दीपिका और करणवीर ने श्रीसंत को लेकर आपस में चर्चा की। दीपिका ने करणवीर से कहा कि वो उन्हें फॉलो करें और श्रीसंत के व्यवहार से प्रभावित ना हों।

21:11 (IST)06 Nov 2018
श्रीसंत-दीपक के बीच बहस

श्रीसंत और दीपक के बीच बहस हो गई है। नॉमिनेशन की वजह से दोनों के बीच बहस हुई। श्रीसंत ने कहा कि अंतिम सप्ताह में 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे। दीपक ने श्रीसंत को फर्जी कहा है।