Bigg Boss 12, 6th November Episode Updates: बिग बॉस ने नॉमिनेश का ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते सोमी, दीपक, रोमिल और सुरभि नॉमिनेट हुए हैं। सुरभि ने जसलीन मथारू को निशाने पर लिया है। सुरभि ने जब हिंदी गाना ‘मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया’ गाया तो जसलीन परेशान हो गईं। जसलीन तुरंत भड़क गईं। दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई। दीपक और सुरभि ने जसलीन को टॉन्ट करते हुए कहा कि उनके पास अपनी पहचान नहीं है। जसलीन रोने लगीं और काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि घर के सदस्य उनके निजी जीवन को लेकर मजाक बना रहे हैं। सोमी और सुरभि ने कहा कि वो जसलीन से बातचीत नहीं करेंगी।
बिग बॉस ने घर वालों को लग्जरी बजट टास्क दिया है। रोहित और मेघा टास्क से बाहर हो गए हैं। रोहित ने अपना टिकट सृष्टि को दे दिया है। बाद में मेघा ने भी अपना टिकट वापस कर दिया। करणवीर और श्रीसंत के बीच एक बार फिर लड़ाई हो गई है। इसके बाद श्रीसंत ने शिवाशीष से कहा कि वो दूसरे लोगों के व्यवहार को बदलते देख चकित हैं। इसके बाद करणवीर ने कहा कि वो घर के अंदर हैं और कोई भी झूठ नहीं बोल रहे हैं। करणवीर ने उनहें इग्नोर करना शुरू कर दिया है।
सुरभि ने कहा कि अनूप जलोटा ने जसलीन के साथ अपने रिश्तों को नकार दिया है। इसपर जसलीन काफी नाराज हो गईं और उन्होंने कहा कि अगर अनूप जी ने उन्हें छोड़ दिया है तो आप इस बात को सेलिब्रेट करिए। इधर श्रीसंत शो में एक बार फिर भावुक हो गए। उन्होंने बिग बॉस से कहा कि वो काफी गंभीर हैं और अगर ऐसे ही हालात रहे तो वो घर में नहीं रहना चाहते। श्रीसंत ने कहा कि रोमिल और सुरभि नियम तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेक अप कॉल के बाद भी दोनों सो रहे थे।
इससे पहले दीपक और श्रीसंत के बीच खूब बहस हुई है। दीपक ने श्रीसंत को फर्जी तक कह दिया। दीपक ने श्रीसंत का ब्रासलेट लौटा दिया और कहा कि वो जल्दी ही उनका जैकेट भी लौटा देंगे। दीपक ने अपने हाथों पर लगी पट्टी हटा दी और श्रीसंत से कहा कि वो जख्मी होने के बावजूद भी अपना टास्क कर रहे हैं।
करणवीर ने शिवाशीष को समझाने की कोशिश की कि श्रीसंत पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीसंत पहले मदद लेते हैं और फिर अपनों पर ही निशाना साधने लगते हैं। सुरभि ने दीपक से कहा कि श्रीसंत कभी भी अपना टास्क पूरा नहीं करते। दीपिका ने करणवीर से कहा कि वो श्रीसंत के व्यवहार से प्रभावित ना हों। दीपक और सुरभि ने कहा कि शिवाशीष गलत नहीं थे लेकिन सोमी ने सुरभि से कहा कि वो अपने दोस्त को सपोर्ट ना करें।
करणवीर और श्रीसंत के बीच एक बार फिर लड़ाई हो गई है। इसके बाद श्रीसंत ने शिवाशीष से कहा कि वो दूसरे लोगों के व्यवहार को बदलते देख चकित हैं। इसके बाद करणवीर ने कहा कि वो घर के अंदर हैं और कोई भी झूठ नहीं बोल रहे हैं। करणवीर ने उनहें इग्नोर करना शुरू कर दिया है।
रोहित और मेघा टास्क से बाहर हो गए हैं। रोहित ने अपना टिकट सृष्टि को दे दिया है। बाद में मेघा ने भी अपना टिकट वापस कर दिया।
बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क का ऐलान कर दिया है।
दीपक ने मेघा को 'चाची' का टैग दिया है। उन्होंने कहा कि अब करणवीर घर की चाची नहीं रहे।
सुरभि ने कहा कि अनूप जलोटा ने जसलीन के साथ अपने रिश्तों को नकार दिया है। इसपर जसलीन काफी नाराज हो गईं और उन्होंने कहा कि अगर अनूप जी ने उन्हें छोड़ दिया है तो आप इस बात को सेलिब्रेट करिए।
जसलीन रोने लगीं और काफी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि घर के सदस्य उनके निजी जीवन को लेकर मजाक बना रहे हैं। सोमी और सुरभि ने कहा कि वो जसलीन से बातचीत नहीं करेंगी।
सुरभि ने जसलीन मथारू को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि दूसरी टीम ऑडियंस के प्रति जवाबदेह है। सुरभि ने जब हिंदी गाना 'मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया' गाया तो जसलीन परेशान हो गईं। जसलीन तुरंत भड़क गईं। दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई। दीपक और सुरभि ने जसलीन को टॉन्ट करते हुए कहा कि उनके पास अपनी पहचान नहीं है।
श्रीसंत शो में एक बार फिर भावुक हो गए। उन्होंने बिग बॉस से कहा कि वो काफी गंभीर हैं और अगर ऐसे ही हालात रहे तो वो घर में नहीं रहना चाहते। श्रीसंत ने कहा कि रोमिल और सुरभि नियम तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेक अप कॉल के बाद भी दोनों सो रहे थे।
दीपक ने काल कोठरी की चाभी छिपा दी और कहा कि कप्तान की जिम्मेदारी है कि वो चाभी का ख्याल रखें।
करणवीर ने शिवाशीष को समझाने की कोशिश की कि श्रीसंत पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीसंत पहले मदद लेते हैं और फिर अपनों पर ही निशाना साधने लगते हैं।
बिग बॉस ने नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है। सोमी, दीपक, रोमिल और सुरभि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं।
रोमिल और दीपक की श्रीसंत से लड़ाई हुई है।
दीपिका ने सुरभि को नॉमिनेट किया है। नॉमिनेट होते ही सुरभि ने अपना आपा खो दिया और दीपिका पर वो भड़क गईं।
दीपक ने अपने हाथों पर लगी पट्टी हटा दी और श्रीसंत से कहा कि वो जख्मी होने के बावजूद भी अपना टास्क कर रहे हैं। सुरभि ने दीपक से कहा कि श्रीसंत कभी भी अपना टास्क पूरा नहीं करते।
दीपक ने श्रीसंत को उनका ब्रासलेट लौटा दिया है। उन्होंने कहा कि वो उनका जैकेट भी उन्हें वापस कर देंगे।
श्रीसंत हैप्पी क्लब के सदस्यों के निशाने पर हैं। श्रीसंत, सुरभि के व्यवहार से परेशान हो गए। उन्होंने शिवाशीष से कहा कि दीपिका ने कुछ नहीं कहा वो उन्हें देख रही थी।
रोमिल और दीपक ने श्रीसंत को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि श्रीसंत ने उन्हें नॉमिनेट किया है।
सोमी और सुरभि ने कहा कि श्रीसंत और शिवाशीष दोनों ही गलत हैं। दीपक और सुरभि ने कहा कि शिवाशीष गलत नहीं थे, लेकिन सोमी ने सुरभि से कहा कि वो अपने दोस्त का सपोर्ट ना करें।
दीपिका और करणवीर ने श्रीसंत को लेकर आपस में चर्चा की। दीपिका ने करणवीर से कहा कि वो उन्हें फॉलो करें और श्रीसंत के व्यवहार से प्रभावित ना हों।
श्रीसंत और दीपक के बीच बहस हो गई है। नॉमिनेशन की वजह से दोनों के बीच बहस हुई। श्रीसंत ने कहा कि अंतिम सप्ताह में 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे। दीपक ने श्रीसंत को फर्जी कहा है।