Bigg Boss 12, 4th December 2018 Episode Updates: बिग बॉस ने घरवालों को इस हफ्ते जो कैप्टेंसी टास्क दिया है उसका नाम ‘बीबी स्कूल टास्क’ है। इस टास्क के लिए गार्डन एरिया को स्कूल की बस में बदल दिया गया है। इसके साथ ही बिग बॉस ने टास्क के बारे में कहा है कि इस टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को अपने विरोधी के बैग छीनने का मौका दिया जाएगा और जिसे वह कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं उसके नाम के बैग को इस बस से बाहर ले जाना होगा। जिस भी कंटेस्टेंट्स का बैग बर्जर बजने से पहले बस से बाहर आ जाएगा वह कैप्टेंसी की रेस से आउट हो जाएगा। श्रीसंत टास्क से बाहर हो गए। टास्क के दौरान श्रीसंत और रोहित भिड़ गए। दोनों एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। दोनों एक-दूसरे को उकसाते भी नजर आए। दीपिका ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की।
टास्क के दौरान रोमिल ने सुरभि के हाथ से बैग छीन लिया। दोनों के बीच काफी देर तक बैग को लेकर लड़ाई होती रही। बाद में रोमिल ही इस टास्क के संचालक भी बन गए। स्कूल बस के अंदर जब रोमिल खड़े थे और दीपिका बस की सीढ़ियों के पास बैठी हुई थीं तब घर के सदस्य दोनों को समझा रहे थे कि बस के अंदर सीट पर बैठना है लेकिन इस दौरान सभी एक-दूसरे से लड़ रहे थे। इधर हैप्पी क्लब के सदस्यों ने तय किया है कि वो मेघा और जसलीन को टास्क से बाहर कर देंगे। सुरभि ने कहा कि दीपिका उनकी प्रतिद्ंवदी नहीं है। वो उन्हें किसी भी समय बाहर कर सकती हैं।
सोमी ने जसलीन को लेकर कुछ बात कह दी। इसपर रोमिल और जसलीन सोमी से नाराज हो गए। इसके बाद जब सोमी, रोमिल के पास गईं तो रोमिल ने कहा कि मैं तुम्हें (सोमी) छोटा दिखाकर खुद छोटा महसूस करता हूं। अगर मुझे खुद बुरा लगा तो मैं बोल नहीं सकती। रोमिल ने कहा कि अगर मैंने तुम्हारी बेइज्जती की तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। सोमी ने रोमिल से माफी मांगी। इसके बाद रोमिल ने सोमी से कहा कि आप अपने दोस्तों के पास जाइए। रोमिल ने कहा कि आप इस घर में एक ऐसी इंसान हैं जो मेरे बारे में सोचती हैं। सोमी ने अपनी बात के लिए जसलीन से भी माफी मांगी है। सोमी ने कहा कि उनके कहने का गलत मतलब निकाला गया।
Highlights
दूसरी बार टास्क शुरू होने के बाद जसलीन और सोमी भिड़ गए। जसलीन ने आरोप लगाया कि सोमी ने उन्हें धक्का दिया। इसके बाद दोनों भिड़ गए। जसलीन ने सोमी को पागल तक कह दिया।
हैप्पी क्लब के सदस्यों ने तय किया है कि वो मेघा और जसलीन को टास्क से बाहर कर देंगे। सुरभि ने कहा कि दीपिका उनकी प्रतिद्ंवदी नहीं है। वो उन्हें किसी भी समय बाहर कर सकती हैं।
सोमी ने अपनी बात के लिए जसलीन से माफी मांगी है। सोमी ने कहा कि उनके कहने का गलत मतलब निकाला गया।
सुरभि ने सोमी को समझाया कि रोमिल बहुत खराब से आपसे बात करता है। लेकिन आप अपने दोस्त को बचाती हैं।
रोमिल ने कहा कि मैं तुम्हें (सोमी) छोटा दिखाकर खुद छोटा महसूस करता हूं। अगर मुझे खुद बुरा लगा तो मैं बोल नहीं सकती। रोमिल ने कहा कि अगर मैंने तुम्हारी बेइज्जती की तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। सोमी ने रोमिल से माफी मांगी है। रोमिल ने सोमी से कहा कि आप अपने दोस्तों के पास जाइए। रोमिल ने कहा कि आप इस घर में एक ऐसी इंसान हैं जो मेरे बारे में सोचती हैं।
दीपिका ने कहा कि हद हो गई है। यहां कई लोग हदें पार कर रहे हैं। मेघा उन्हें समझाती हुईं नजर आईं।
श्रीसंत ने रोहित से बैग छीनने की कोशिश की। इसपर दोनों में कहासुनी हो गई।
टास्क के दौरान सबसे पहले दीपक ठाकुर बस से उतरे। इधर बिग बॉस ने कहा कि रोमिल इस टास्क के संचालक बन गए हैं।
बस के अंदर रोमिल खड़े थे और दीपिका बस की सीढ़ियों के पास बैठी हुई थीं। घर के सदस्य दोनों को समझा रहे थे कि बस के अंदर सीट पर बैठना है। लेकिन सभी एक-दूसरे से लड़ रहे थे।
टास्क के दौरान रोमिल ने सुरभि के हाथ से बैग छीन लिया। दोनों के बीच काफी देर तक बैग को लेकर लड़ाई होती रही।
टास्क के दौरान श्रीसंत और रोहित भिड़ गए। दोनों एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। दोनों एक-दूसरे को उकसाते भी नजर आए। दीपिका ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की।
बिग बॉस ने घरवालों को इस हफ्ते जो कैप्टेंसी टास्क दिया है उसका नाम 'बीबी स्कूल टास्क' है। इस टास्क के लिए गार्डन एरिया को स्कूल की बस में बदल दिया गया है। इसके साथ ही बिग बॉस ने कहा है कि टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को अपने विरोधी के बैग छीनने का मौका दिया जाएगा और जिसे वह कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं उसके नाम के बैग को इस बस से बाहर ले जाना होगा। जिस भी कंटेस्टेंट्स का बैग बर्जर बजने से पहले बस से बाहर आ जाएगा वह कैप्टेंसी की रेस से आउट हो जाएगा।
बिग बॉस ने कहा है कि इस टास्क का विजेता ही कैप्टेंसी का दावेदार होगा
बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस ने घर के सदस्यों को टास्क दिया है। करणवीर ने बिग बॉस के टास्क को पढ़कर सुनाया है।