Bigg Boss 12, 4th December 2018 Episode Updates: बिग बॉस ने घरवालों को इस हफ्ते जो कैप्टेंसी टास्क दिया है उसका नाम ‘बीबी स्कूल टास्क’ है। इस टास्क के लिए गार्डन एरिया को स्कूल की बस में बदल दिया गया है। इसके साथ ही बिग बॉस ने टास्क के बारे में कहा है कि इस टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को अपने विरोधी के बैग छीनने का मौका दिया जाएगा और जिसे वह कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं उसके नाम के बैग को इस बस से बाहर ले जाना होगा। जिस भी कंटेस्टेंट्स का बैग बर्जर बजने से पहले बस से बाहर आ जाएगा वह कैप्टेंसी की रेस से आउट हो जाएगा। श्रीसंत टास्क से बाहर हो गए। टास्क के दौरान श्रीसंत और रोहित भिड़ गए। दोनों एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। दोनों एक-दूसरे को उकसाते भी नजर आए। दीपिका ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की।

टास्क के दौरान रोमिल ने सुरभि के हाथ से बैग छीन लिया। दोनों के बीच काफी देर तक बैग को लेकर लड़ाई होती रही। बाद में रोमिल ही इस टास्क के संचालक भी बन गए। स्कूल बस के अंदर जब रोमिल खड़े थे और दीपिका बस की सीढ़ियों के पास बैठी हुई थीं तब घर के सदस्य दोनों को समझा रहे थे कि बस के अंदर सीट पर बैठना है लेकिन इस दौरान सभी एक-दूसरे से लड़ रहे थे। इधर हैप्पी क्लब के सदस्यों ने तय किया है कि वो मेघा और जसलीन को टास्क से बाहर कर देंगे। सुरभि ने कहा कि दीपिका उनकी प्रतिद्ंवदी नहीं है। वो उन्हें किसी भी समय बाहर कर सकती हैं।

सोमी ने जसलीन को लेकर कुछ बात कह दी। इसपर रोमिल और जसलीन सोमी से नाराज हो गए। इसके बाद जब सोमी, रोमिल के पास गईं तो रोमिल ने कहा कि मैं तुम्हें (सोमी) छोटा दिखाकर खुद छोटा महसूस करता हूं। अगर मुझे खुद बुरा लगा तो मैं बोल नहीं सकती। रोमिल ने कहा कि अगर मैंने तुम्हारी बेइज्जती की तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। सोमी ने रोमिल से माफी मांगी। इसके बाद रोमिल ने सोमी से कहा कि आप अपने दोस्तों के पास जाइए। रोमिल ने कहा कि आप इस घर में एक ऐसी इंसान हैं जो मेरे बारे में सोचती हैं। सोमी ने अपनी बात के लिए जसलीन से भी माफी मांगी है। सोमी ने कहा कि उनके कहने का गलत मतलब निकाला गया।

Live Blog

21:50 (IST)04 Dec 2018
सोमी और जसलीन फिर भिड़े

दूसरी बार टास्क शुरू होने के बाद जसलीन और सोमी भिड़ गए। जसलीन ने आरोप लगाया कि सोमी ने उन्हें धक्का दिया। इसके बाद दोनों भिड़ गए। जसलीन ने सोमी को पागल तक कह दिया।

21:33 (IST)04 Dec 2018
हैप्पी क्लब ने बनाई रणनीति

हैप्पी क्लब के सदस्यों ने तय किया है कि वो मेघा और जसलीन को टास्क से बाहर कर देंगे। सुरभि ने कहा कि दीपिका उनकी प्रतिद्ंवदी नहीं है। वो उन्हें किसी भी समय बाहर कर सकती हैं।

21:30 (IST)04 Dec 2018
सोमी ने मांगी जसलीन से माफी

सोमी ने अपनी बात के लिए जसलीन से माफी मांगी है। सोमी ने कहा कि उनके कहने का गलत मतलब निकाला गया।

21:28 (IST)04 Dec 2018
सुरभि ने सोमी को समझाया

सुरभि ने सोमी को समझाया कि रोमिल बहुत खराब से आपसे बात करता है। लेकिन आप अपने दोस्त को बचाती हैं।

21:25 (IST)04 Dec 2018
रोमिल और सोमी के बीच हुई बातचीत

रोमिल ने कहा कि मैं तुम्हें (सोमी) छोटा दिखाकर खुद छोटा महसूस करता हूं। अगर मुझे खुद बुरा लगा तो मैं बोल नहीं सकती। रोमिल ने कहा कि अगर मैंने तुम्हारी बेइज्जती की तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। सोमी ने रोमिल से माफी मांगी है। रोमिल ने सोमी से कहा कि आप अपने दोस्तों के पास जाइए। रोमिल ने कहा कि आप इस घर में एक ऐसी इंसान हैं जो मेरे बारे में सोचती हैं।

21:18 (IST)04 Dec 2018
दीपिका हो गईं भावुक

दीपिका ने कहा कि हद हो गई है। यहां कई लोग हदें पार कर रहे हैं। मेघा उन्हें समझाती हुईं नजर आईं।

21:16 (IST)04 Dec 2018
श्रीसंत और रोहित भिड़े

श्रीसंत ने रोहित से बैग छीनने की कोशिश की। इसपर दोनों में कहासुनी हो गई।

21:11 (IST)04 Dec 2018
दीपक सबसे पहले उतरे

टास्क के दौरान सबसे पहले दीपक ठाकुर बस से उतरे। इधर बिग बॉस ने कहा कि रोमिल इस टास्क के संचालक बन गए हैं। 

21:10 (IST)04 Dec 2018
बस के अंदर हुआ विवाद

बस के अंदर रोमिल खड़े थे और दीपिका बस की सीढ़ियों के पास बैठी हुई थीं। घर के सदस्य दोनों को समझा रहे थे कि बस के अंदर सीट पर बैठना है। लेकिन सभी एक-दूसरे से लड़ रहे थे।

21:08 (IST)04 Dec 2018
सुरभि और रोमिल भिड़े

टास्क के दौरान रोमिल ने सुरभि के हाथ से बैग छीन लिया। दोनों के बीच काफी देर तक बैग को लेकर लड़ाई होती रही।

21:06 (IST)04 Dec 2018
भिड़ गए श्रीसंत और रोहित

टास्क के दौरान श्रीसंत और रोहित भिड़ गए। दोनों एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। दोनों एक-दूसरे को उकसाते भी नजर आए। दीपिका ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की। 

21:04 (IST)04 Dec 2018
'बीबी स्कूल टास्क'

बिग बॉस ने घरवालों को इस हफ्ते जो कैप्टेंसी टास्क दिया है उसका नाम 'बीबी स्कूल टास्क' है। इस टास्क के लिए गार्डन एरिया को स्कूल की बस में बदल दिया गया है। इसके साथ ही बिग बॉस ने कहा है कि टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को अपने विरोधी के बैग छीनने का मौका दिया जाएगा और जिसे वह कैप्टेंसी की रेस से बाहर करना चाहते हैं उसके नाम के बैग को इस बस से बाहर ले जाना होगा। जिस भी कंटेस्टेंट्स का बैग बर्जर बजने से पहले बस से बाहर आ जाएगा वह कैप्टेंसी की रेस से आउट हो जाएगा।

21:03 (IST)04 Dec 2018
इस टास्क का विजेता होगा कैप्टेंसी का दावेदार

बिग बॉस ने कहा है कि इस टास्क का विजेता ही कैप्टेंसी का दावेदार होगा

21:02 (IST)04 Dec 2018
शुरू हो गया बिग बॉस

बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस ने घर के सदस्यों को टास्क दिया है। करणवीर ने बिग बॉस के टास्क को पढ़कर सुनाया है।