Bigg Boss 12, 27th November 2018 Episode Updates: बिग बॉस के घर में पंचायत लग्जरी टास्क का ऐलान हो चुका है। दीपक और दीपिका की दो टीमें बनाई गई हैं। एक टीम में दीपिका कक्कर, रोमिल चौधरी, श्रीसंत और मेधा धड़े हैं तथा दूसरी टीम में दीपक ठाकुर, रोहित, करणवीर बोहरा और सुरभी राणा हैं। दीपक और दीपिका अपनी-अपनी टीम के लीडर हैं। इन दोनों ने विरोधी टीम के सदस्यों पर आरोप लगाया और सरपंच इसका फैसला सुनाएंगे।
सोमी और जसलीन सरपंच बनाई गई हैं। यह दोनों पूरे मामले को सुनेंगी और फैसला देंगी। पंचायत टास्क के दौरान दीपिका ने आरोप लगाया कि, ‘सुरभि राणा फेक हैं। वो अपनी मर्जी से हर काम करना चाहती हैं। वो काफी गुस्सैल हैं और अपना आपा खो देती हैं।’ दीपिका ने गवाह के तौर पर रोमिल को पेश किया। रोमिल ने भी माना कि सुरभि फेक हैं। सुरभि पर फेक होने का आरोप लगने के बाद दीपक ने उनका बचाव किया। सोमी और जसलीन ने दीपक तथा दीपिका की दलीलें सुनने के बाद दीपिका की दलील को सही माना। इसके लिए दीपिका को एक प्वाइंट मिला। उन्होंने अपनी रणनीति के तहत श्रीसंत और रोमिल से कहा कि आप लोग नाराज ना हों..शांति बनाए रखें। इसके बाद श्रीसंत ने उनसे कहा कि वो उनको ना बताएं कि क्या करना है।
दीपक के अनुसार, ‘रोमिल Double Standard अपनाते हैं। उन्होंने घर के सदस्यों के बारे में, घर में उनके दोस्तों के बारे में और शो के बारे में अच्छी बातें नहीं की हैं।’ दीपक के मुताबिक वो घर के सदस्यों के मुंह पर कुछ और उनके पीछे कुछ और बातें करते हैं। दीपिका ने ग्राम सभा में बहस के दौरान रोमिल का बचाव किया। हालांकि आरोप लगने के बाद रोमिल भावुक हो गए। सोमी उन्हें समझाने उनके पास गईं। सोमी ने रोमिल को समझाते हुए कहा कि सुरभि ने गलत किया है। दूसरी तरफ जसलीन और श्रीसंत के बीच बहस हो गई।
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए दीपिका, रोमिल, दीपक, जसलीन और मेघा को नॉमिनेट किया गया है।
सुरभि ने रोमिल से कहा है कि वो अब तक प्रतिद्वंदी हैं और भाई-बहन कतई नहीं हैं। जसलीन और मेघा ने रोमिल से कहा कि सुरभि को अपने किए पर पछतावा नहीं है। इसपर रोमिल ने कहा कि दोबारा सुरभि से बात नहीं कर सकते।
आरोप लगने के बाद रोमिल भावुक हो गए। सोमी उन्हें समझाने उनके पास गईं। रोमिल घर में रोने लगे। सोमी ने रोमिल को समझाते हुए कहा कि सुरभि ने गलत किया है।
दीपिका ने रोहित पर निशाना साधते हुए कहा कि वो घर के सदस्यों पर कमेंट करना बंद करें। उन्होंने कहा कि रोहित का व्यवहार भी अच्छा नहीं है। दीपिका ने मेघा पर आरोप लगाया कि वो घर के नियम तोड़ती हैं।
जसलीन और श्रीसंत के बीच बहस हो गई। जसलीन ने श्रीसंत से कहा कि वो सभी को सम्मान दें।
सोमी ने कहा कि दीपक ने एक प्वाइंट जीत लिया है।
दीपिका ने दीपक से कहा है कि वो उन्हें छूने की कोशिश ना करें। उन्होंने दीपक से कहा कि वो उनसे दूरी बना कर रहें।
दीपक ने कहा कि रोमिल Double Standard अपनाते हैं। उन्होंने घर के सदस्यों के बारे में, घर में उनके दोस्तों के बारे, में और शो के बारे में अच्छी बातें नहीं की हैं। दीपक के मुताबिक वो घर के सदस्यों के मुंह पर कुछ और उनके पीछे कुछ और बातें करते हैं। दीपिका ने ग्राम सभा में बहस के दौरान रोमिल का बचाव किया है।
दीपिका को एक प्वाइंट मिल चुका है। उन्होंने अपनी रणनीति के तहत श्रीसंत और रोमिल से कहा है कि वो लोग नाराज ना हो शांति बनाए रखें। श्रीसंत ने उनसे कहा कि वो उनको ना बताएं कि क्या करना है।
दीपक ने रोमिल पर Double Standard होने का आरोप लगाया है।
सुरभि पर फेक होने का आरोप लगने के बाद दीपक ने उनका बचाव किया है।
इधर श्रीसंत करणवीर पर गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि करणवीर को घर जाना चाहिए। रोमिल भी करणवीर को लेकर परेशान दिखे।
पंचायत टास्क के दौरान दीपिका ने आरोप लगाया कि सुरभि राणा फेक हैं। वो अपनी मर्जी से हर काम करना चाहती हैं। वो काफी गुस्सैल हैं और अपना आपा खो देती हैं। दीपिका ने गवाह के तौर पर रोमिल को पेश किया है। रोमिल ने भी माना कि सुरभि फेक हैं।
इस बीच घर में पंचायत लग्जरी टास्क का ऐलान हो चुका है। दीपक और दीपिका की दो टीमें बनाई गई हैं। सोमी और जसलीन सरपंच बनाई गई हैं। यह दोनों पूरे मामले को सुनेंगी और फैसला देंगी।
सोमी ने सुरभि से कहा है कि वो परेशान हैं। लेकिन सुरभि ने उनसे कहा है कि वो उन्हें भूल जाएं। दीपक और रोहित ने सोमी को लेकर अपनी फीलिंग्स के बारे में बात की। सुरभि ने सोमी से कहा कि दीपक उनके दोस्त हैं। सोमी ने दीपक से कहा कि आप उनसे दोस्त की तरह बात करें।
सोमी ने सुरभि से रोमिल के बारे में बातचीत की है। उन्होंने कहा कि रोमी उनके नजदीकी मित्र हैं। सुरभि ने सलाह दी है कि रोमिल से बात करें कि वो पूरी रात सोता नहीं।
बिग बॉस की शुरुआत 'देसी गर्ल' गाने के साथ हुई है। इस गाने के बाद घर के सदस्य जगे हैं।