Bigg Boss 12 26th September 2018 Episode : सिंगल्स ने जीता टास्क, अनूप और जसलीन का रोमांस और घर के अंदर दिखा एक साया। बिग बॉस के इस एपिसोड में वैसे तो सब कुछ रोमांच भरा रहा पर खास तौर से चर्चा इन्हीं बातों को लेकर हुई। सबसे पहले बात समुद्री लुटेरे टास्क की। बिग बॉस की तरफ से दिये गये समुद्री लुटेरे टास्क को सिंगल्स ने जीत लिया। शो में टास्क खत्म होने के बाद पता चला कि सिंगल्स के पास जहां 2 रिंग थे तो वहीं जोड़ियों के पास भी 2 रिंग थे। मुकाबला बराबर पर रहने पर बिग बॉस ने कहा कि इस टास्क का फैसला इस बात के आधार पर किया जाएगा कि किस टीम ने कुर्सी पर 2 मिनट तक ज्यादा बैठ कर खुद को बचाए रखा। इस तरह बिग बॉस ने सिंगल्स को लग्जरी बजट का विजेता घोषित किया। विजेता बनने के बाद सिंगल्स काफी खुश नजर आए।
टास्क जीतने के बाद सिंगल्स की सदस्य नेहा, श्रीसंत और दीपिका ने कप्तान को लेकर आपस में चर्चा की। सभी के बीच करणवीर को कप्तान बनाए जाने को लेकर सहमति भी बनी। बता दें कि इस बार टास्क में सिंगल्स लुटेरे बने थे और जोड़ियों को कुर्सी पर बैठना था। टास्क के दौरान प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दीपिका और कऱणवीर ने सोमी को इतना टॉर्चर किया कि उन्हें यह गेम छोड़ना पड़ा।
बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी। अनूप जलोटा ने रोश्मी से कहा कि पिछले साल दिवाली के मौके पर उन्होंने जसलीन से कहा था कि ‘दिवाली के मौके पर तुम्हें क्या पेश करूं जब तुम खुद ही एक पटाखा हो।’अनूप जलोटा ने कहा कि श्रीसंत घर में परफॉम नहीं कर रहे हैं। श्रीसंत प्रतिभागी के तौर पर बिग बॉस के घर में एक सीट बर्बाद कर रहे हैं। इधर जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा से कहा है कि दीपिका उनके खिलाफ हैं।
बिग बॉस के घर के अंदर अचानक एक साया देखकर सभी सदस्य घबरा गए। दरअसल घर की सदस्य सृष्टि नींद में चलती हुई नजर आईं। नींद में सृष्टि को चलता देख घर के सदस्य डर गए। लेकिन सोमी और साबा सृष्टि का मजाक उड़ाती नजर आईं।
बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रोमांस चर्चे में है। अनूप जलोटा ने रोश्मी से कहा कि पिछले साल दिवाली के मौके पर उन्होंने जसलीन से कहा था कि 'दिवाली के मौके पर तुम्हें क्या पेश करूं जब तुम खुद ही एक पटाखा हो।'
अनूप जलोटा ने कहा कि श्रीसंत घर में परफॉम नहीं कर रहे हैं। श्रीसंत प्रतिभागी के तौर पर बिग बॉस के घर में एक सीट बर्बाद कर रहे हैं। इधर जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा से कहा है कि दीपिका उनके खिलाफ हैं।
अनूप जलोटा ने कहा कि उन्हें लगता है कि दीपक और ऊर्वशी काफी इमोश्नल हैं। उन्हें यह भी लगता है कि यह दोनों जोड़ी की टीम के कमजोर प्वाइंट हैं क्योंकि यह दोनों किसी मुद्दे पर टीम के खिलाफ भी जा सकते हैं।
समुद्री लुटेरे टास्क यानी लग्जरी बजट टास्क जीतने के बाद नेहा, श्रीसंत और दीपिका ने कप्तान को लेकर आपस में चर्चा की। इन सदस्यों के बीच करणवीर को कप्तान बनाए जाने को लेकर सहमति भी बन गई।
जसलीन मथारू आज के शो में घर के अंदर रोती भी नजर आईं। जसलीन ने श्रीसंत से कहा कि दीपिका कक्कर डर्टी गेम खेल रही हैं। जसलीन ने रोते हुए श्रीसंत को बतलाया कि समुद्री लुटेरे टास्क के दौरान उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी।
बिग बॉस की तरफ से जोड़ियों और सिंगल्स को दिये गये समुद्री लुटेरे टास्क का नतीजा आ गया है। टास्क खत्म होने के बाद पता चला कि सिंगल्स के पास जहां 2 रिंग थे तो वहीं जोड़ियों के पास भी 2 रिंग थे। मुकाबला बराबर पर रहने पर बिग बॉस ने कहा कि इस टास्क का फैसला इस बात के आधार पर किया जाएगा कि किस टीम ने कुर्सी पर 2 मिनट तक ज्यादा बैठ कर खुद को बचाए रखा। इस तरह बिग बॉस ने सिंगल्स को लग्जरी बजट का विजेता घोषित किया। विजेता बनने के बाद सिंगल्स काफी खुश नजर आए
समुद्री लुटेरे टास्क को पूरा करने में सिंगल्स और जोड़ियों के बीच जमकर बहस हो रही है। जसलीन ने दीपिका को क्रूर कह दिया। जसलीन की बात सुनकर दीपिका थोड़ी परेशान जरूर हो गईं। लेकिन दीपिका ने कहा कि अपसेट होने के बावजूद वो टास्क परफॉम करना जारी रखेंगी।
समुद्री लुटेरे टास्क के दौरान प्रतिभागियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दीपिका और करणवीर ने सोमी खान को इतना टॉर्चर किया कि वो डर गईं। उन्होंने कुर्सी छोड़ दी। उन्होंने सिंगल्स द्वारा इस्तेमाल की जा रही सामानों को भी नष्ट कर दिया। दीपिका कक्कर और करणवीर बोहरा शुरू से यह कोशिश कर रहे थें कि सोमी खान किसी तरह गेम को क्विट कर दें।
बिग बॉस के द्वारा दिये गये टास्क समुद्री लुटेरे की शुरुआत हो चुकी है। श्रीसंत इस टास्क में शामिल नहीं होंगे। हालांकि श्रीसंत सिंगल्स को सलाह दे सकते हैं। बता दें कि इस बार सिंगल्स लुटेरे बने हैं जबकि जोड़ियां नाव में बैठेंगी।
बिग बॉस के हर एपिसोड में घर के सदस्य सुबह एक गीत पर डांस करते हुए जगते हैं। आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर के सभी सदस्य बॉलीवुड के गाने 'हम भी हैं जोश में' पर जगे।