Bigg Boss 12, 25th October 2018 Episode LIVE Updates: बिग बॉस में कैप्टेंसी का टास्क चल रहा है। श्रीसंत ने बिग बॉस का टास्क बढ़कर सुनाया है। कैप्टेंसी टास्क के तहत घर के सदस्यों को कैप्टेंसी के कंटेन्डर्स को खऱाब या अच्छा खाना देना है। कैप्टेंसी के लिए कंटेन्डर्स को ट्रेन की तरह बनाए गए एक सेट अप में बैठना है। इधर मेघा ने टास्क को पूरा करने के दौरान ट्रेन के बाहर उल्टियां कर दी। रोमिल ने उनसे पूछा कि वो क्या चाहती हैं इसपर मेघा ने कहा कि वो कैप्टेंसी चाहती हैं।

श्रीसंत ने जसलीन, अनूप से बातचीत की है। श्रीसंत ने कहा है कि वो सिर्फ मेघा के बनाए गए नियमों का ही अनुसरण करेंगे। एक खास बात यह भी कि श्रीसंत इस टास्क को मॉनिटर कर रहे हैं। श्रीसंत ने सृष्टि और दीपिका से अपने फैसले के बारे में कोई चर्चा नहीं की। श्रीसंत के इस कदम से दोनों काफी परेशान हो गए। बिग बॉस से मिले टास्क को पूरा करने में घर की सदस्य मेघा के सामने मुश्किलें आई हैं। दरअसल ऊर्वशी ने उनसे करेला खाने के लिए कहा है। इससे पहले रोहित ने उनसे Wasabi खाने के लिए कहा था।

इससे पहले दीपिका ने करणवीर से कहा कि उन्हें अपने दोनों दोस्तों के लिए बुरा महसूस हो रहा है। दीपिका और श्रीसंत खेल के दौरान उन्हें सपोर्ट करने के लिए नहीं आएं। इधर मेघा, सोमी और रोमी ने दीपिका के बारे में बातचीत की है। मेघा ने उनसे कहा कि उन्हें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। सिंगल्स यह चाहते हैं कि मेघा कैप्टेंसी टास्क को बेहतर तरीके से खेलें। मेघा ने उनसे कहा कि वो कैप्टेंसी के लिए बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने इस टास्क में बेहतर परफॉम किया है।

जाहिर है बिग बॉस में घर का अगला कप्तान कौन होगा? इसको लेकर घर के सदस्यों के बीच जंग जारी है। इस बीच घर के अंदर अब दो टीम बनती भी नजर आ रही है। एक टीम रोहित सुचांति की है तो दूसरी टीम मेघा धड़े की। हालांकि श्रीसंत अभी भी अकेले खेलते नजर आ रहे हैं।

Live Blog

Highlights

    21:58 (IST)25 Oct 2018
    सोमी के लिए आई मुश्किल


    सृष्टि ने सोमी से कहा है कि वो मसालेदार सॉस पीयें। श्रीसंत ने उन्हें सलाह दिया है कि इसे खाने के बाद फेंक देना चाहिए।

    21:56 (IST)25 Oct 2018
    सृष्टि ने सोमी को दिया सॉस


    सृष्टि ने सोमी को खाने के लिए सॉस दिया है। श्रीसंत, सृष्िट और दीपिका ने एक-दूसरे से बातचीत की है कि उन्हें किसे सपोर्ट करना है। मेघा काफी थकी हुई महसूस कर रही हैं। दीपिका ने करणवीर से कहा कि वो श्रीसंत से बात कर सभी मुद्दे सुलझा लें लेकिन करणवीर ने इनकार कर दिया। 

    21:52 (IST)25 Oct 2018
    मेघा ने की उल्टी

    टास्क को पूरा करने के दौरान मेघा ने ट्रेन के बाहर उल्टियां कर दी। रोमिल ने उनसे पूछा कि वो क्या चाहती हैं इसपर मेघा ने कहा कि वो कैप्टेंसी चाहती हैं।

    21:51 (IST)25 Oct 2018
    जसलीन सुरभि से हुईं नाराज

    जसलीन और सुरभि के बीच लड़ाई हुई है। दरअसल सुरभि ने रोमी को बचाया। जिसके बाद जसलीन ने उनपर व्यंग्य किया। जसलीन ने सुरभि को रोमिल का दोस्त बताते हुए कहा कि वो इससे दूर रहें।

    21:42 (IST)25 Oct 2018
    मेघा के लिए आई मुश्किल

    बिग बॉस से मिले टास्क को पूरा करने में घर की सदस्य मेघा के सामने मुश्किलें आई हैं। दरअसल ऊर्वशी ने उनसे करेला खाने के लिए कहा है। इससे पहले रोहित ने उनसे Wasabi खाने के लिए कहा था।

    21:38 (IST)25 Oct 2018
    श्रीसंत से घरवाले हुए परेशान

    श्रीसंत ने सृष्टि और दीपिका से अपने फैसले के बारे में कोई चर्चा नहीं की। श्रीसंत के इस कदम से दोनों काफी परेशान हो गए।

    21:35 (IST)25 Oct 2018
    श्रीसंत करेंगे मेघा को सपोर्ट

    श्रीसंत ने जसलीन, अनूप से बातचीत की है। श्रीसंत ने कहा है कि वो सिर्फ मेघा के बनाए गए नियमों का ही अनुसरण करेंगे। एक खास बात यह भी कि श्रीसंत इस टास्क को मॉनिटर कर रहे हैं।

    21:24 (IST)25 Oct 2018
    बिग बॉस से मिला टास्क

    श्रीसंत ने बिग बॉस का टास्क बढ़कर सुनाया है। कैप्टेंसी टास्क के तहत घर के सदस्यों को कैप्टेंसी के कंटेन्डर्स को खऱाब या अच्छा खाना देना है। कैप्टेंसी के लिए कंटेन्डर्स को ट्रेन की तरह बनाए गए एक सेट अप में बैठना है।

    21:18 (IST)25 Oct 2018
    मेघा ने कही यह बात

    सिंगल्स यह चाहते हैं कि मेघा कैप्टेंसी टास्क को बेहतर तरीके से खेलें। मेघा ने उनसे कहा कि वो कैप्टेंसी के लिए बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने इस टास्क में बेहतर परफॉम किया है।

    21:15 (IST)25 Oct 2018
    दीपिका के बारे में हुई बात

    मेघा, सोमी और रोमी ने दीपिका के बारे में बातचीत की है। मेघा ने उनसे कहा कि उन्हें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

    21:13 (IST)25 Oct 2018
    करणवीर ने दीपिका से बात की

    दीपिका ने करणवीर से कहा कि उन्हें अपने दोनों दोस्तों के लिए बुरा महसूस हो रहा है। दीपिका और श्रीसंत खेल के दौरान उन्हें सपोर्ट करने के लिए नहीं आएं।