Bigg Boss 12, 21st November 2018 Updates Episode: घर के सदस्यों ने दीपक और सुरभि को कैप्टेंसी के लिए नॉमिनेट किया है। इस दौरान सुरभि और रोमिल के बीच जबरदस्त बहस भी हो गई। दरअसल बिग बॉस के इस एपिसोड में घर के कुछ सदस्यों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई है। रोमिल और सुरभि ने एक दूसरे खिलाफ निजी कमेंट किए। रोमिल ने कहा कि वो सुरभि से ज्यादा अच्छे दिखते हैं। इससे पहले बिग बॉस की तरफ से मिले ‘सांप’ टास्क को पूरा करने के लिए सभी सदस्य बहुत जोर आजमाइश करते दिखे। बिग बॉस के घर के अंदर श्रीसंत इस एपिसोड में काफी नाराज दिखे।
श्रीसंत, रोहित पर नाराज हो गए। जैसे ही उन्हें पता चला कि रोहित ने उनके नाम का मजाक उड़ाया है वो काफी गुस्से में नजर आए। वो कनफेशन रुम के बाहर खड़े हो गए और बिग बॉस से अनुरोध करने लगे कि वो उनसे बात करें। बिग बॉस ने श्रीसंत से कहा कि वो रोहित के पास जाएं और इस झगड़े को सुलझाएं। इसके बाद श्रीसंत, रोहित के पास गए और उनसे बातचीत की। रोहित ने कहा कि उन्होने कभी भी श्रीसंत के पिता पर कोई कमेंट नहीं किया है।
इस बीच मेघा, जसलीन और श्रीसंत की ब्लू टीम सांप टास्क को हार चुकी है। रेड टीम इस टास्क में विजयी रही है।इससे पहले टास्क के दौरान रोहित, दीपक, मेघा और जसलीन ने घर के अंदर की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया है। मेघा ने रोहित पर आरोप लगाया है कि टास्क के दौरान उन्होंने उनके चेहरे पर अपनी केहुनी से मारा है। इधर श्रीसंत टास्क में शामिल होते हुए सांप के अंदर चले गए हैं।
रोहित ने श्रीसंत पर जुबानी हमला किया है। रोहित ने श्रीसंत को ‘फ्लिपशंत’ कह दिया है। इसपर श्रीसंत नाराज हो गए हैं। घर में इस वक्त सांप टास्क चल रहा है। सांप टास्क के दौरान चार प्रतिभागी काफी आक्रोशित हो गए। सृष्टि ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा। उन्होंने उनसे कहा कि प्रॉपर्टी को वो ना तोड़ें। सुरभि ने उनसे कहा कि वो शांति से खेलें।
श्रीसंत ने रोहित को लेकर व्यंग्य किया। टास्क को पूरा करते वक्त रोहित और दीपक का व्यवहार घर के सदस्यों को चौंका गया। उन लोगों ने मेघा और जसलीन को हर्ट किया। सृष्टि उनपर नाराज हो गईं। टास्क को पूरा करते वक्त रोहित और दीपक का व्यवहार घर के सदस्यों को चौंका गया। उन लोगों ने मेघा और जसलीन को हर्ट किया। सृष्टि उनपर नाराज हो गईं। इधर दीपक और रोहित ने जसलीन पर कमेंट किया है। इस बात से जसलीन काफी नाराज हो गई हैं।
सुरभि ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी। लेकिन रोमिल इससे ज्यादा खुश नहीं हुए। बाद में सुरभि रोने लगीं। करणवीर, रोहित और सृष्टि ने सुरभि और रोमिल के बारे में बात की।
रोमिल और सुरभि ने एक दूसरे खिलाफ निजी कमेंट किए। रोमिल ने कहा कि वो सुरभि से ज्यादा अच्छे दिखते हैं।
घर के सदस्यों ने दीपक और सुरभि को कैप्टेंसी के लिए नॉमिनेट किया है। इस दौरान सुरभि और रोमिल के बीच जबरदस्त बहस भी हो गई।
दीपक और सुरभि कैप्टेंसी टास्क के लिए क्वालिफाई कर गए हैं। जबकि रोमिल, करणवीर और सोमी इस टास्क के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं।
बिग बॉस ने श्रीसंत से कहा कि वो रोहित के पास जाएं और इस झगड़े को सुलझाएं। इसके बाद श्रीसंत, रोहित के पास गए और उनसे बातचीत की। रोहित ने कहा कि उन्होने कभी भी श्रीसंत के पिता पर कोई कमेंट नहीं किया है।
श्रीसंत, रोहित पर नाराज हो गए। जैसे ही उन्हें पता चला कि रोहित ने उनके नाम का मजाक उड़ाया है वो काफी गुस्से में नजर आए। वो कनफेशन रुम के बाहर खड़े हो गए और बिग बॉस से अनुरोध करने लगे कि वो उनसे बात करें।
मेघा, जसलीन और श्रीसंत की ब्लू टीम सांप टास्क को हार चुकी है। रेड टीम इस टास्क में विजयी रही है।
टास्क के बाद मेघा रोती नजर आईं। इसपर दीपिका और श्रीसंत ने उन्हें समझाते हुए कहा कि वो अच्छा खेल रही हैं। दीपिका ने उनसे अनुरोध किया कि वो शांत रहें।
श्रीसंत सांप के अंदर चले गए हैं। श्रीसंत टास्क में शामिल हो गए हैं।
मेघा ने रोहित पर आरोप लगाया है कि टास्क के दौरान उन्होंने उनके चेहरे पर अपनी केहुनी से मारा है।
रोहित, दीपक, मेघा और जसलीन ने घर के अंदर की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया है।
रोहित ने श्रीसंत पर जुबानी हमला किया है। रोहित ने श्रीसंत को 'फ्लिपशंत' कह दिया है।
सृष्टि प्रतिभागियों के व्यवहार पर काफी नाराज हुईं। मेघा ने दूसरे सदस्यों पर शैंपू फेंक दिया।
टास्क को पूरा करते वक्त रोहित और दीपक का व्यवहार घर के सदस्यों को चौंका गया। उन लोगों ने मेघा और जसलीन को हर्ट किया। सृष्टि उनपर नाराज हो गईं।
सांप टास्क के दौरान चार प्रतिभागी काफी आक्रोशित हो गए। सृष्टि ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा। उन्होंने उनसे कहा कि प्रॉपर्टी को वो ना तोड़ें। सुरभि ने उनसे कहा कि वो शांति से खेलें। श्रीसंत ने रोहित को लेकर व्यंग्य किया।
दीपक और रोहित ने जसलीन पर कमेंट किया है। इस बात से जसलीन काफी नाराज हो गई हैं।