Bigg Boss 12 19th December Episode Updates: बुधवार को बिग बॉस के घर से बड़ी खबर यह आई कि सुरभि राणा फाइनल राउंड के लिए सलेक्ट हो चुकी हैं। सुरभि फाइनल में एंट्री मारने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हैं। इससे पहले बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले के तीनों दावेदार के बीच एक प्रतियोगिता कराने का ऐलान किया था। इस टास्क के तहत दीपिका, सुरभि और दीपक के बीच अब एक जंग होनी थी। इस जंग में तीनों सदस्यों को वक्त पर पहरा रखना था। बिग बॉस की निर्देश के मुताबिक दीपिका, दीपक और सुरभि को एक-एक कर हेडफोन पहनना थाऔर बाहर बैठना था। घर के दूसरे सदस्य एक-एक कर इन सदस्यों के बारे में अपनी राय जाहिर करेंगे। टास्क के दौरान दीपक सबसे पहले हेडफोन पहन कर बैठे। जिसके बाद सोमी ने दीपक को दोहरा चेहरे वाला कहा है। श्रीसंत ने भी दीपक को काफी लताड़ा। उन्होंने कहा कि आप की हरकतें काफी खराब थीं। श्रीसंत ने यह भी कहा कि आपको बाहर मौके मिलने में परेशानी होगी रोमिल ने भी दीपक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। दीपिका ने दीपक को लेकर कहा कि तुम गिरगिट की तरह रंग बदलते हो। तुमने कोई रिश्ता नहीं बनाया है। दीपिका ने कहा कि आप बहुत बदतमिजी करते हैं।
इसके बाद सुरभि राणाआईं। सोमी ने कहा कि सुरभि राणा आपने मुझे बहुत धोखा दिया है। दीपक ने सुरभि राणा को फेक कहा है। दीपक ने कहा कि सुरभि आपको आईना देखना चाहिए की आप कैसी थीं और कैसी हो गईं। दीपक ने आरोप लगाया कि आने इमोशनल कार्ड खेला है। आपने करणवीर का इस्तेमाल किया है। दीपक ने कहा कि सुरभि आप सबसे बड़ी बदतमीज हैं। रोमिल ने कहा कि इस खेल में आपने सबसे ज्यादा मेरा इस्तेमाल किया। इसके बाद आपने दीपक का इस्तेमाल किया। श्रीसंत ने सुरभि राणा से कहा कि मेरी पत्नी ने आपको आकर इतना समझाया लेकिन आपने अगले ही दिन से क्या-क्या बोलना शुरू कर दिया। दीपिका ने सुरभि से पूछा कि आपका इस शो में क्या वजूद है। आपका कोई वजूद नहीं है। आपका व्यवहार सही नहीं है। दीपिका ने कहा कि आपने मेरी भी इज्जत नहीं की।
अंतिम में दीपिका आईं। दीपिका की बारी आने पर सुरभि ने जवाब दिया कि मैं फेक नहीं हू। सुरभि ने दीपिका के बारे में कहा कि आप एक इंसान की प्रवक्ता हैं। आपकी कोई रणनीति नहीं रही है और आप कोई टास्क नहीं कर पाई हैं। सुरभि ने दीपिका को मौकापरस्त कह दिया है। दीपक ने दीपिका के बारे में कहा कि आपका वजूद इस शो में नजर नहीं आता। दीपक ने कहा कि इस शो में आप कहीं नजर नहीं आती। रोमिल ने दीपका को मतलबी और फेक कहा है। रोमिल ने कहा कि आपने श्रीसंत की बात को दबा देती हैं। रोमिल ने कहा कि आपके चेहरे पर सिर्फ एक मुखौटा है। आप अंदर से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने कहा कि आप श्रीसंत का पक्ष लेती हैं और श्रीसंत की कोई गलती आपको नजर नहीं आती। रोमिल ने कहा कि आप सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं। उन्होंने कहा कि आप फेक हैं।
इससे पहले आज यानी बुधवार को बिग बॉस की तरफ से दिया हुआ फायर इंजन टास्क खत्म हो गया। दीपक, सुरभि और दीपिका ने टिकट टू फिनाले की दावेदारी हासिल की। टिकट टू फिनाले की दावेदारी तय होने के बाद करणवीर घर के अंदर रोते हुए नजर आए। उन्हें चुप कराने के लिए दीपक अपना मशहूर गाना ‘घबराओ नहीं मूरा’ गाते नजर आए। इससे पहले टास्क के दौरान फायर इंजन के अंदर श्रीसंत और दीपक बैठे थे। लेकिन उनके सामने श्रीसंत औऱ दीपिका की तस्वीर आ गई।
श्रीसंत ने कहा कि वो दीपिका को बचाने चाहते हैं। खास बात यह रही कि इस टास्क के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब फायर इंजन में सुरभि और सोमी बैठी थीं। लेकिन उनके सामने सुरभि और रोमिल की तस्वीर आई। सुरभि ने सोमी से खुद को बचाने की अपील की। सुरभि ने सोमी से कहा कि मैंने आपका बहुत साथ दिया है, इसलिए आप मुझे सेभ करें। खुद को बचाने के लिए सुरभि काफी भावुक हो गईं। आखिरकार सोमी ने रोमिल को बचाने से इनकार कर दिया।


टास्क खत्म होने के बाद दीपिका काफी भावुक हो गईं। श्रीसंत उन्हें समझाते हुए नजर आए।
सुरभि ने बिग बॉस की तरफ से दिया हुआ टास्क जीत लिया। सुरभि को टिकट टू फिनाले वीक का टिकट मिल गया है। वो फाइनल वीक में आ चुकी हैं। उनके अलावा सभी सदस्य घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हैं।
दीपिका की बारी आने पर सुरभि ने जवाब दिया कि मैं फेक नहीं हू। सुरभि ने दीपिका के बारे में कहा कि आप एक इंसान की प्रवक्ता हैं। आपकी कोई रणनीति नहीं रही है और आप कोई टास्क नहीं कर पाई हैं। सुरभि ने दीपिका को मौकापरस्त कह दिया है। दीपक ने दीपिका के बारे में कहा कि आपका वजूद इस शो में नजर नहीं आता। दीपक ने कहा कि इस शो में आप कहीं नजर नहीं आती। रोमिल ने दीपका को मतलबी और फेक कहा है। रोमिल ने कहा कि आपने श्रीसंत की बात को दबा देती हैं। रोमिल ने कहा कि आपके चेहरे पर सिर्फ एक मुखौटा है। आप अंदर से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने कहा कि आप श्रीसंत का पक्ष लेती हैं और श्रीसंत की कोई गलती आपको नजर नहीं आती। रोमिल ने कहा कि आप सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं। उन्होंने कहा कि आप फेक हैं।
सोमी ने कहा कि सुरभि राणा आपने मुझे बहुत धोखा दिया है। दीपक ने सुरभि राणा को फेक कहा है। दीपक ने कहा कि सुरभि आपको आईना देखना चाहिए की आप कैसी थीं और कैसी हो गईं। दीपक ने आरोप लगाया कि आने इमोशनल कार्ड खेला है। आपने करणवीर का इस्तेमाल किया है। दीपक ने कहा कि सुरभि आप सबसे बड़ी बदतमीज हैं। रोमिल ने कहा कि इस खेल में आपने सबसे ज्यादा मेरा इस्तेमाल किया। इसके बाद आपने दीपक का इस्तेमाल किया। श्रीसंत ने सुरभि राणा से कहा कि मेरी पत्नी ने आपको आकर इतना समझाया लेकिन आपने अगले ही दिन से क्या-क्या बोलना शुरू कर दिया। दीपिका ने सुरभि से पूछा कि आपका इस शो में क्या वजूद है। आपका कोई वजूद नहीं है। आपका व्यवहार सही नहीं है। दीपिका ने कहा कि आपने मेरी भी इज्जत नहीं की।
सोमी ने दीपक को दोहरा चेहरे वाला कहा है। श्रीसंत ने भी दीपक को काफी लताड़ा। उन्होंने कहा कि आप की हरकतें काफी खराब थीं। श्रीसंत ने यह भी कहा कि आपको बाहर मौके मिलने में परेशानी होगी रोमिल ने भी दीपक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। दीपिका ने दीपक को लेकर कहा कि तुम गिरगिट की तरह रंग बदलते हो। तुमने कोई रिश्ता नहीं बनाया है। दीपिका ने कहा कि आप बहुत बदतमिजी करते हैं।
बिग बॉस ने अब टिकट टू फिनाले के तीनों दावेदार के बीच एक प्रतियोगिता कराने का ऐलान किया है। इस टास्क के तहत दीपिका, सुरभि और दीपक के बीच अब एक जंग होगी। इस जंग में तीनों सदस्यों को वक्त पर पहरा रखना है।
मशहूर फिल्म 'गुलाम' के सॉन्ग 'ए क्या बोलती तू' पर घर के सदस्य जगे हैं।
टिकट टू फिनाले की दावेदारी तय होने के बाद करणवीर घर के अंदर रोते हुए नजर आए। उन्हें चुप कराने के लिए दीपक अपना मशहूर गाना 'घबराओ नहीं मूरा' गाते नजर आए।
दीपक, सुरभि और दीपिका ने टिकट टू फिनाले की दावेदारी हासिल की है।
फायर इंजन के अंदर श्रीसंत और दीपक बैठे थे। लेकिन उनके सामने श्रीसंत औऱ दीपिका की तस्वीर आ गई। श्रीसंत ने कहा कि वो दीपिका को बचाने चाहते हैं।
सोमी ने अपनी सीट दीपक को दे दी तो वहीं सुरभि ने अपनी सीट श्रीसंत को दे दी।
इस बार फायर इंजन में सुरभि और सोमी बैठी थीं। लेकिन उनके सामने सुरभि और रोमिल की तस्वीर आई। सुरभि ने सोमी से खुद को बचाने की अपील की। सुरभि ने सोमी से कहा कि मैंने आपका बहुत साथ दिया है, इसलिए आप मुझे सेभ करें। खुद को बचाने के लिए सुरभि काफी भावुक हो गईं। आखिरकार सोमी ने रोमिल को बचाने से इनकार कर दिया।
रोमिल ने सोमी को अपनी जगह दी तो दीपिका ने सुरभि को जगह दी है। अब सुरभि और सोमी बस के अंदर हैं।
सुरभि को बचाने को लेकर दीपिका और रोमिल के बीच चर्चा हुई। दोनों ने करणवीर और सुरभि में से सुरभि को सेभ करने के लिए चुना। रोमिल ने कहा कि सुरभि उनकी बहन हैं।
बिग बॉस के इस एपिसोड की शुरुआत हो चुकी है। फायर स्टेशन टास्क चल रहा है। दीपिका और रोमिल बस के अंदर हैं।