Bigg Boss 12, 18th September 2018 Episode Updates: बिग बॉस सीज़न 12 का आगाज़ हो चुका है। शो ने अपने लॉन्च होने के पहले ही दिन काफी सुर्खियां बटोरी। इस शो में जहां कई दिलचस्प प्रतियोगी दिखाई दिए तो वहीं कई विचित्र जोड़ियां भी देखने को मिली। शो के तीसरे दिन सबा, सोमी और शिवाशीष ने कहा कि वे झगड़ा नहीं कर रहे थे बल्कि घरवालों के साथ मज़ाक कर रहे थे। हालांकि इस प्रैंक के चलते उर्वशी शुभाशीष से भिड़  गई। करणवीर ने सृष्टि को  कहा कि आपको ध्यान रखना चाहिए कि गीले कचरे और सूखे कचरे के लिए कौन सा डस्टबिन इस्तेमाल करना है। सृष्टि ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था वहीं करणवीर ने कहा कि आप आगे से इस बारे में ध्यान रखिएगा। इसके अलावा बिग बॉस का टास्क भी जारी था। इस टास्क में सबा और सोमी की जोड़ी और दीपिका कक्कड़ पहुंची।

श्रीसंत ने सबा से सवाल किया और जब उनका सवाल पूरा नहीं हो पाया तो वे उठकर सबा और सोमी के पास पहुंच गए। इस पर सबा ने उन्हें एमेच्योर कह दिया। सवाल जवाब के दौर के बाद घरवालों ने सबा-सोमी की जोड़ी को कमजोर ठहराया। टास्क के अगले पड़ाव में करणवीर और रोशनी और कृति की जोड़ी से सवाल पूछे गए। घरवालों ने इस टास्क में कृति और रोशनी की जोड़ी को बेहतर ठहराते हुए करणवीर को कमज़ोर ठहराया।

इसके बाद टास्क में  श्रीसंत और शिवाशीष और सौरभ की जोड़ी दिखाई दी। अपने सामने बैठी जोड़ी के बारे में कोई नेगेटिव चीज़ नहीं बता पाए जिसके चलते बिग बॉस ने पहला टास्क रद्द कर दिया। टास्क के दौरान श्रीसंत के न बोल पाने के कारण श्रीसंत को पूरे घरवालों ने घेर लिया है। सृष्टि ने श्रीसंत, शुभाशीष और सौरभ तीनों को कमजोर बताया।

करणवीर की बात मानकर श्रीसंत सबा और सोमी के पास माफी मांगने पहुंचे। लेकिन चीज़ें बदतर हो गई और सोमी और सबा श्रीसंत से और नाराज हो गई। सबा और सोमी के इमोशनल होने के बाद श्रीसंत का भी पारा बढ़ गया और  उन्होंने घर से बाहर जाने का फैसला कर लिया है।

Live Blog

Highlights

    21:14 (IST)19 Sep 2018
    श्रीसंत ने मानी गलती


    श्रीसंत ने सबा से कहा है कि उस वक्त वो गुस्से में थे इसलिए वो नाराज हो गए। श्रीसंत ने सबा से माफी भी मांगी है। झगड़े को खत्म करने की कोशिश करते हुए सबा ने भी कहा कि प्रैंक जैसा अब कुछ नहीं होगा। मेरी भी गलती है कि मुझे प्रैक नहीं करना चाहिए था।

    21:58 (IST)18 Sep 2018
    करणवीर के कहने पर सोमी से माफी मांगने पहुंचे श्रीसंत

    करणवीर की बात मानकर श्रीसंत सबा और सोमी के पास माफी मांगने पहुंचे। लेकिन चीज़ें बदतर हो गई और सोमी और सबा श्रीसंत से और नाराज हो गई। 

    21:50 (IST)18 Sep 2018
    बिग बॉस ने किया टास्क रद्द, श्रीसंत को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं घरवाले

    टास्क के दौरान श्रीसंत के न बोल पाने के कारण श्रीसंत को पूरे घरवालों ने घेर लिया है। सृष्टि ने श्रीसंत, शुभाशीष और सौरभ तीनों को कमजोर बताया।

    21:47 (IST)18 Sep 2018
    टास्क में सामने हैं सौरभ और शुभाशीष की जोड़ी और श्रीसंत

    श्रीसंत अपने सामने बैठी जोड़ी के बारे में कोई नेगेटिव चीज़ नहीं बता पाए जिसके चलते बिग बॉस ने पहला टास्क रद्द कर दिया।

    21:39 (IST)18 Sep 2018
    घरवालों ने इस टास्क में को करणवीर को ठहराया कमजोर

    घरवालों ने इस टास्क में कृति और रोशनी की जोड़ी को बेहतर ठहराते हुए करणवीर को कमज़ोर ठहराया

    21:32 (IST)18 Sep 2018
    कृति और रोशनी की जोड़ी और करणवीर से हो रहे है सवाल जवाब

    टास्क के अगले पड़ाव में करणवीर और रोशनी और कृति की जोड़ी से सवाल जवाबो का सिलसिला जारी है। 

    21:28 (IST)18 Sep 2018
    बिग बॉस ने इस टास्क में सबा और सोमी की जोड़ी को ठहराया कमजोर

    घरवालों ने दीपिका और सबा-सोमी की जोड़ी में से किसी एक जोड़ी को कमजोर ठहराना था। घरवालों ने सबा-सोमी की जोड़ी को कमजोर ठहराया।

    21:27 (IST)18 Sep 2018
    श्रीसंत ने पूछा सवाल तो सबा ने श्रीसंत को कहा एमेच्योर

    श्रीसंत का सवाल पूरा नहीं हो पाया तो वे उठकर सबा और सोमी के पास पहुंच गए। इस पर सबा ने उन्हें एमेच्योर कह दिया।

    21:22 (IST)18 Sep 2018
    अनूप जलोटा ने पूछा सबा से सवाल

    अनूप जलोटा ने सवाल किया कि आपको क्या हक था कि आपने सभी लोगों से सुबह काम बांटने के बारे में पूछा?

    21:21 (IST)18 Sep 2018
    बिग बॉस के टास्क के लिए करण पटेल और शिल्पा शिंदे पहुंचे

    इस टास्क में सोमी खान और सबा खान मौजूद हैं और वे घरवालों के सवालों का जवाब दे रहे हैं। इसके अलावा उनके साथ दीपिका कक्कड़ भी मौजूद हैं। 

    21:19 (IST)18 Sep 2018
    सोमी खान और सृष्टि के बीच हुआ विवाद

    सोमी ने कहा कि सृष्टि काम नहीं कर रही हैं। सृष्टि ने भी करणवीर से कहा कि उन्हें  मेरे एटीट्यूड से भी दिक्कत है। 

    21:17 (IST)18 Sep 2018
    दीपिका और सबा खान ने घरवालो को काम बांटने की सलाह दी, घरवालों में हुई भिडंत

    दीपिका और सबा ने कहा कि घर में कुछ लोग ज्यादा काम कर रहे हैं तो कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे हैं। इस चर्चा में कई घरवाले आपस में बातचीत करने लगे।

    21:13 (IST)18 Sep 2018
    दीपक और शुभाशीष के बीच हो रही बॉन्डिंग

    दीपक ने शुभाशीष से प्रैंक के बारे में बात करते हुए कहा कि आपको ध्यान रखना चाहिए कहीं ऐसा न हो कि आप सच में कुछ कहें और लोग आप पर विश्वास ही न करें।

    21:12 (IST)18 Sep 2018
    डस्टबिन को लेकर सृष्टि और करणवीर के बीच हुई बहस

    करणवीर ने सृष्टि को  कहा कि आपको ध्यान रखना चाहिए कि गीले कचरे और सूखे कचरे के लिए कौन सा डस्टबिन इस्तेमाल करना है। सृष्टि ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था वहीं करणवीर ने कहा कि आप आगे से इस बारे में ध्यान रखिएगा।

    21:08 (IST)18 Sep 2018
    नेहा पेन्डसे ने दीपक को बताया चालाक

    सोते हुए नेहा ने बात करते हुए कहा कि दीपक भले ही गांव का सीधा साधा शख्स हो लेकिन वो बेहद चालाक है। 

    21:04 (IST)18 Sep 2018
    सबा खान, सोमी और शिवाशीष ने की मस्ती

    सबा, सोमी और शिवाशीष ने कहा कि वे झगड़ा नहीं कर रहे थे बल्कि घरवालों के साथ मज़ाक कर रहे थे। हालांकि इस प्रैंक के चलते उर्वशी शुभाशीष से भिड़  गई।