Bigg Boss 12, 18th September 2018 Episode Updates: बिग बॉस सीज़न 12 का आगाज़ हो चुका है। शो ने अपने लॉन्च होने के पहले ही दिन काफी सुर्खियां बटोरी। इस शो में जहां कई दिलचस्प प्रतियोगी दिखाई दिए तो वहीं कई विचित्र जोड़ियां भी देखने को मिली। शो के तीसरे दिन सबा, सोमी और शिवाशीष ने कहा कि वे झगड़ा नहीं कर रहे थे बल्कि घरवालों के साथ मज़ाक कर रहे थे। हालांकि इस प्रैंक के चलते उर्वशी शुभाशीष से भिड़ गई। करणवीर ने सृष्टि को कहा कि आपको ध्यान रखना चाहिए कि गीले कचरे और सूखे कचरे के लिए कौन सा डस्टबिन इस्तेमाल करना है। सृष्टि ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था वहीं करणवीर ने कहा कि आप आगे से इस बारे में ध्यान रखिएगा। इसके अलावा बिग बॉस का टास्क भी जारी था। इस टास्क में सबा और सोमी की जोड़ी और दीपिका कक्कड़ पहुंची।
श्रीसंत ने सबा से सवाल किया और जब उनका सवाल पूरा नहीं हो पाया तो वे उठकर सबा और सोमी के पास पहुंच गए। इस पर सबा ने उन्हें एमेच्योर कह दिया। सवाल जवाब के दौर के बाद घरवालों ने सबा-सोमी की जोड़ी को कमजोर ठहराया। टास्क के अगले पड़ाव में करणवीर और रोशनी और कृति की जोड़ी से सवाल पूछे गए। घरवालों ने इस टास्क में कृति और रोशनी की जोड़ी को बेहतर ठहराते हुए करणवीर को कमज़ोर ठहराया।
इसके बाद टास्क में श्रीसंत और शिवाशीष और सौरभ की जोड़ी दिखाई दी। अपने सामने बैठी जोड़ी के बारे में कोई नेगेटिव चीज़ नहीं बता पाए जिसके चलते बिग बॉस ने पहला टास्क रद्द कर दिया। टास्क के दौरान श्रीसंत के न बोल पाने के कारण श्रीसंत को पूरे घरवालों ने घेर लिया है। सृष्टि ने श्रीसंत, शुभाशीष और सौरभ तीनों को कमजोर बताया।
करणवीर की बात मानकर श्रीसंत सबा और सोमी के पास माफी मांगने पहुंचे। लेकिन चीज़ें बदतर हो गई और सोमी और सबा श्रीसंत से और नाराज हो गई। सबा और सोमी के इमोशनल होने के बाद श्रीसंत का भी पारा बढ़ गया और उन्होंने घर से बाहर जाने का फैसला कर लिया है।
Highlights
श्रीसंत ने सबा से कहा है कि उस वक्त वो गुस्से में थे इसलिए वो नाराज हो गए। श्रीसंत ने सबा से माफी भी मांगी है। झगड़े को खत्म करने की कोशिश करते हुए सबा ने भी कहा कि प्रैंक जैसा अब कुछ नहीं होगा। मेरी भी गलती है कि मुझे प्रैक नहीं करना चाहिए था।
करणवीर की बात मानकर श्रीसंत सबा और सोमी के पास माफी मांगने पहुंचे। लेकिन चीज़ें बदतर हो गई और सोमी और सबा श्रीसंत से और नाराज हो गई।
टास्क के दौरान श्रीसंत के न बोल पाने के कारण श्रीसंत को पूरे घरवालों ने घेर लिया है। सृष्टि ने श्रीसंत, शुभाशीष और सौरभ तीनों को कमजोर बताया।
श्रीसंत अपने सामने बैठी जोड़ी के बारे में कोई नेगेटिव चीज़ नहीं बता पाए जिसके चलते बिग बॉस ने पहला टास्क रद्द कर दिया।
घरवालों ने इस टास्क में कृति और रोशनी की जोड़ी को बेहतर ठहराते हुए करणवीर को कमज़ोर ठहराया
टास्क के अगले पड़ाव में करणवीर और रोशनी और कृति की जोड़ी से सवाल जवाबो का सिलसिला जारी है।
घरवालों ने दीपिका और सबा-सोमी की जोड़ी में से किसी एक जोड़ी को कमजोर ठहराना था। घरवालों ने सबा-सोमी की जोड़ी को कमजोर ठहराया।
श्रीसंत का सवाल पूरा नहीं हो पाया तो वे उठकर सबा और सोमी के पास पहुंच गए। इस पर सबा ने उन्हें एमेच्योर कह दिया।
अनूप जलोटा ने सवाल किया कि आपको क्या हक था कि आपने सभी लोगों से सुबह काम बांटने के बारे में पूछा?
इस टास्क में सोमी खान और सबा खान मौजूद हैं और वे घरवालों के सवालों का जवाब दे रहे हैं। इसके अलावा उनके साथ दीपिका कक्कड़ भी मौजूद हैं।
सोमी ने कहा कि सृष्टि काम नहीं कर रही हैं। सृष्टि ने भी करणवीर से कहा कि उन्हें मेरे एटीट्यूड से भी दिक्कत है।
दीपिका और सबा ने कहा कि घर में कुछ लोग ज्यादा काम कर रहे हैं तो कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे हैं। इस चर्चा में कई घरवाले आपस में बातचीत करने लगे।
दीपक ने शुभाशीष से प्रैंक के बारे में बात करते हुए कहा कि आपको ध्यान रखना चाहिए कहीं ऐसा न हो कि आप सच में कुछ कहें और लोग आप पर विश्वास ही न करें।
करणवीर ने सृष्टि को कहा कि आपको ध्यान रखना चाहिए कि गीले कचरे और सूखे कचरे के लिए कौन सा डस्टबिन इस्तेमाल करना है। सृष्टि ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था वहीं करणवीर ने कहा कि आप आगे से इस बारे में ध्यान रखिएगा।
सोते हुए नेहा ने बात करते हुए कहा कि दीपक भले ही गांव का सीधा साधा शख्स हो लेकिन वो बेहद चालाक है।
सबा, सोमी और शिवाशीष ने कहा कि वे झगड़ा नहीं कर रहे थे बल्कि घरवालों के साथ मज़ाक कर रहे थे। हालांकि इस प्रैंक के चलते उर्वशी शुभाशीष से भिड़ गई।