Bigg Boss 12 18th December Episode Updates: बिग बॉस के घर में टिकट टू फिनाले के लिए प्रतिभागियों के बीच जोरदार टक्कर हो रहा है। बिग बॉस ने घरवालों को बीबी फायर ब्रिगेड टास्क दिया था। इस टास्क को पूरा करने के दौरान दीपिका ने श्रीसंत को सेफ नहीं किया। शो में अब तक दीपिका और श्रीसंत की बॉन्डिंग जबरदस्त दिख रही थी। दोनों भाई-बहन के रिश्ते को निभाते चले आ रहे थे। लेकिन अब टिकट टू फिनाले के लिए दीपिका ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए श्रीसंत को छोड़कर करणवीर को सेभ किया। इसके बाद श्रीसंत और दीपिका में बहस हुई। दीपिका ने कहा कि गेम के मुताबिक ही उन्होंने कदम उठाया।
इससे पहले टास्क के दौरान करणवीर ने श्रीसंत को लेकर कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि आप कितने बड़े चीटर हैं। इसपर श्रीसंत भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं धोखेबाज नहीं हूं। दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। सुरभि और दीपिका ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की। इसपर श्रीसंत ने कहा कि टीवी देखा करो सीरियल के अलावा। मैंने केस किया था और मैं जीत कर यहां आया हूं। आपस में बहस होने के बाद अब श्रीसंत, करणवीर को उकसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच लड़ाई चल रही थी। इस एपिसोड में श्रीसंत ने करणवीर के पांव में लगी चोट का मजाक उड़ाया और उन्हें कई बातों को लेकर चिढ़ाया तथा उकसाने की कोशिश की।
इधर सुरभि ने दीपिका को बचाया और कहा कि दीपिका अच्छा खेल रही हैं। उन्होंने दीपक के बारे में कहा कि दीपक में बहुत खामियां हैं। तो करणवीर ने कहा कि दीपक सबका ध्यान रखते हैं उनका पास अपना प्वाइंट ऑफ व्यू है लेकिन दीपिका के पास नहीं है। हालांकि बाद में आपसी सहमति से दोनों ने दीपिका को बचाया।
जब दीपिका और करणवीर के बीच बहस हुई तो श्रीसंत बीच में आकर करणवीर को उकसाने लगे। इस बात से दीपिका नाराज हो गईं और चली गईं। बाद में श्रीसंत उनके पास गए और उन्हें मनाया।
सुरभि ने दीपिका को बचाया और कहा कि दीपिका अच्छा खेल रही हैं। उन्होंने दीपक के बारे में कहा कि दीपक में बहुत खामियां हैं। तो करणवीर ने कहा कि दीपक सबका ध्यान रखते हैं उनका पास अपना प्वाइंट ऑफ व्यू है लेकिन दीपिका के पास नहीं है। हालांकि बाद में आपसी सहमति से दोनों ने दीपिका को बचाया।
श्रीसंत ने करणवीर से कहा कि रोमिल अपने फायदे के लिए उन्हें इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद दीपिका ने सुरभि और दीपक ने करणवीर को बस के अंदर आने का मौका दिया।
टास्क के दौरान दीपक और सुरभि के बीच बहस हो गई। दीपक ने कहा कि मुझे आप पर भरोसा नहीं है।
आपस में बहस होने के बाद अब श्रीसंत, करणवीर को उकसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच लड़ाई चल रही थी। इस एपिसोड में श्रीसंत ने करणवीर के पांव में लगी चोट का मजाक उड़ाया और उन्हें चिढ़ा कर उकसाने की कोशिश की।
सोमी ने रोमी से कहा कि आप सेल्फिश हैं। सोमी ने रोमी से यह भी कहा कि वो उनके साथ नहीं खेलना चाहती हैं। सोमी ने कहा कि वो उनसे बात नहीं करना चाहतीं। इधऱ दीपक और करणवीर ने अपनी रणनीति को लेकर चर्चा की है।
श्रीसंत को सेभ नहीं करने के बाद श्रीसंत और दीपिका में बहस हुई। दीपिका ने कहा कि गेम के मुताबिक ही उन्होंने कदम उठाया।
दीपिका ने श्रीसंत को सेफ नहीं किया है। शो में अब तक दीपिका और श्रीसंत की बॉन्डिंग जबरदस्त दिख रही थी। दोनों भाई-बहन के रिश्ते को निभाते चले आ रहे थे। लेकिन अब टिकट टू फिनाले के लिए दीपिका ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए श्रीसंत को छोड़कर करणवीर को सेभ किया है।
करणवीर ने श्रीसंत को लेकर कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि आप कितने बड़े चीटर हैं। इसपर श्रीसंत भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं धोखेबाज नहीं हूं। दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। सुरभि और दीपिका ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की। इसपर श्रीसंत ने कहा कि टीवी देखा करो सीरियल के अलावा। मैंने केस किया था और मैं जीत कर यहां आया हूं।
करणवीर से श्रीसंत ने कहा कि आप पीछे के दरवाजे से ही गाड़ी में एंट्री करेंगे लेकिन श्रीसंत ने गाड़ी के अंदर अपनी सीट छोड़ने से मना कर दिया। इसके बाद करणवीर ने श्रीसंत को चिढ़ाते हुए उन्हें चीटर कह दिया। आखिरकार श्रीसंत अपनी सीट छोड़ कर उठ गए। दीपिका इस सीट पर जा कर बैठ गईं।
बिग बॉस ने घरवालों को बीबी फायर ब्रिगेड टास्क दिया है। इस टास्क की शुरुआत आज फिर हो चुकी है।
सुरभि ने कहा कि दीपक दूसरों की बटरिंग करते रहते हैं। सुरभि ने कहा कि गेम में बने रहने के लिए लोगों से झूठे रिश्ते भी बना लेते हैं।
मशहूर गायक मीका के गाने 'सावन में लग गई आग' पर घर के सदस्य सुबह जगे हैं।
रोमिल और सोमी करणवीर के बारे में बात करते आए नजर