Bigg Boss 12 12th December Episode Updates: घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। रोहित, सोमी और करणवीर नॉमिनेट हुए हैं। इससे पहले बुधवार को सुरभि ने श्रीसंत को बचाया। इधर रोमिल को बचाने के लिए दीपिका ने अपनी फैमिली तस्वीर को नष्ट कर देती हैं। श्रीसंत भी दीपिका को नॉमिनेशन से बचा लेते हैं। इधर बिग बॉस ने रोमिल, रोहित और दीपक को दिन में ज्यादा देर तक सोने के लिए उनकी क्लास लगाई है। बिग बॉस ने कहा कि ग्रुप के सदस्य आखिरी हफ्तों में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन कुछ सदस्य इसका उल्टा कर रहे हैं। यह तीनों काफी आलसी नजर आए। बिग बॉस ने सुरभि से कहा कि कप्तान होने के नाते वो घर में रखे 8 गद्दों (सोने के लिए बिछावन) को स्टोर रुम में रखवा दें। उनके पास अधिकार होगा कि वो किसके सोने का गद्दा स्टोर रुम में रखवाती हैं। लेकिन इस दौरान सुरभि और दीपिका की लड़ाई हो जाती है।

दरअसल सुरभि ने सबसे पहले कहा कि रोमिल का गद्दा हटा दो। सुरभि ने करणवीर से कहा कि वो उनका गद्दा नहीं हटाएंगी अगर वो तीन लोगों के साथ इसे शेयर करने को राजी हो जाएं। करणवीर इस बात के लिए राजी भी हो गए। सुरभि ने दीपिका से कहा कि वो सोमी से अपना गद्दा शेयर करें। लेकिन दीपिका ने इनकार कर दिया और कहा कि वो चाहें तो उनका गद्दा हटवा सकती हैं लेकिन सुरभि उन्हें ना बताएं कि उन्हें क्या करना है और कहां सोना है। इसके बाद श्रीसंत ने दीपिका का सपोर्ट कर दिया। श्रीसंत ने कहा कि दीपिका की तबियत ठीक नहीं है और उनका मेडिकल ट्रिटमेंट चल रहा है। लेकिन यह मामला सुलझा नहीं और दीपिका तथा सुरभि के बीच बहस हो गई।

बिग बॉस ने घर के सदस्यों को लग्जरी बजट के लिए एक और मौका दिया । इसके तहत दो टीम बनाए गए। टीम दीपिका में दीपक और रोहित थे जबकि टीम सोमी में रोमिल और श्रीसंत थे। करणवीर और सोमी जज बने थे। इसमें टीम दीपिका जीत गई और दीपिका ने तय किया कि वो अपना गिफ्ट अपनी टीम और श्रीसंत के साथ शेयर करेंगी। श्रीसंत ने अपनी टीम के बिना तोहफा लेने से इनकार कर दिया। खास बात यह रही कि श्रीसंत, दीपिका से नाराज हो गए हैं। उन्होंने दीपिका के दिए हुए तोहफे को लौटा दिया है। दीपिका ने उनसे नाराजगी की वजह पूछी लेकिन श्रीसंत ने उनसे बात करने से मना कर दिया।

 

Live Blog

Highlights

    22:00 (IST)12 Dec 2018
    दीपिका, श्रीसंत के बीच हुई बातचीत

    शो के अंत में दीपिका, श्रीसंत को समझाती नजर आईं। श्रीसंत अपने घरवालों को याद कर भावुक हो गए थे। इस दौरान वहां करणवीर और दीपक भी नजर आए।

    21:52 (IST)12 Dec 2018
    श्रीसंत, दीपिका से हुए नाराज

    इधर श्रीसंत, दीपिका से नाराज हो गए हैं। उन्होंने दीपिका के दिए हुए तोहफे को लौटा दिया है। दीपिका ने उनसे नाराजगी की वजह पूछी लेकिन श्रीसंत ने उनसे बात करने से मना कर दिया।

    21:48 (IST)12 Dec 2018
    बिग बॉस ने दिया टास्क

    बिग बॉस ने घर के सदस्यों को लग्जरी बजट के लिए एक और मौका दिया है। अब दो टीम बनाए गए हैं। टीम दीपिका में दीपक और रोहित हैं जबकि टीम सोमी में रोमिल और श्रीसंत हैं। करणवीर और सोमी जज बने हैं। इसमें टीम दीपिका जीत गई और दीपिका ने तय किया कि वो अपना गिफ्ट अपनी टीम और श्रीसंत के साथ शेयर करेंगी। श्रीसंत ने अपनी टीम के बिना तोहफा लेने से इनकार कर दिया।

    21:38 (IST)12 Dec 2018
    भिड़ गईं सुरभि और दीपिका

    सुरभि ने कहा कि रोमिल का गद्दा हटा दो। सुरभि ने करणवीर से कहा कि वो उनका गद्दा नहीं हटाएंगी अगर वो तीन लोगों के साथ इसे शेयर करने को राजी हो जाएं। करणवीर इस बात के लिए राजी भी हो गए। सुरभि ने दीपिका से कहा कि वो सोमी से अपना गद्दा शेयर करें। लेकिन दीपिका ने इनकार कर दिया और कहा कि वो चाहें तो उनका गद्दा हटवा सकती हैं लेकिन सुरभि उन्हें ना बताएं कि उन्हें क्या करना है और कहां सोना है। श्रीसंत ने दीपिका का सपोर्ट किया। श्रीसंत ने कहा दीपिका की तबियत ठीक नहीं है और उनका मेडिकल ट्रीटमेंटट चल रहा है। लेकिन यह मामला सुलझा नहीं और दीपिका तथा सुरभि के बीच बहस हो गई।

    21:33 (IST)12 Dec 2018
    बिग बॉस ने सुरभि से कही यह बात

    बिग बॉस ने सुरभि से कहा कि कप्तान होने के नाते वो घर में रखे 8 गद्दों (सोने के लिए बिछावन) को स्टोर रुम में रखवा दें। उनके पास अधिकार होगा कि वो किसके सोने का गद्दा स्टोर रुम में रखवाती हैं।

    21:32 (IST)12 Dec 2018
    इन सदस्यों की लगी क्लास

    बिग बॉस ने रोमिल, रोहित और दीपक को दिन में ज्यादा देर तक सोने के लिए उनकी क्लास लगाई है। बिग बॉस ने कहा कि ग्रुप के सदस्य आखिरी हफ्तों में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन कुछ सदस्य इसका उल्टा कर रहे हैं। यह तीनों काफी आलसी नजर आए।

    21:18 (IST)12 Dec 2018
    खत्म हुई नॉमिनेशन की प्रक्रिया

    घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। रोहित, सोमी और करणवीर हुए नॉमिनेट

    21:14 (IST)12 Dec 2018
    दीपिका पहुंचीं गुफा में

    जिन्न, दीपिका से कहते हैं कि अगर उन्हें नॉमिनेशन से बचना है तो वो श्रीसंत से कहें कि वो अपने परिवार की फोटो को नष्ट कर दें। श्रीसंत दौड़ कर घर की फोटो लाते हैं और उसे नष्ट कर दीपिका को बचा लेते हैं।

    21:12 (IST)12 Dec 2018
    बच गए रोमिल

    रोमिल भी जिन्न की गुफा में पहुंचे हैं। रोमिल से जिन्न कहते हैं कि वो सोमी से कहें कि वो अपनी सारी फैमिलि फोटो को नष्ट कर दें। सोमी यह बात सुनकर सोचने लगती हैं। लेकिन बाद में सोमी रोमिल को बचा लेती हैं। 

    21:08 (IST)12 Dec 2018
    सुरभि, श्रीसंत के बीच हुई बातचीत

    सुरभि ने श्रीसंत को बचाने के बाद कहा कि शब्दों से ज्यादा कर्म मायने रखता है। सुरभि ने कहा कि गुस्से में कही बातों से नहीं बल्कि रिश्तों को कर्म से परखा जाता है।

    21:05 (IST)12 Dec 2018
    सुरभि ने श्रीसंत को बचाया

    सुरभि ने टीशु पेपर पर लिखे अपने खत को नष्ट कर दिया।

    21:04 (IST)12 Dec 2018
    श्रीसंत पहुंचे गुफा में

    जिन्न ने श्रीसंत के सामने शर्त रखा है कि अगर उन्हें नॉमिनेशन से बचना है तो वो सुरभि को मनाएं कि वो अपने सारे लेटर्स को नष्ट कर दें। हालांकि श्रीसंत शुरू में यह टास्क करने से मना कर देते हैं लेकिन जिन्न उन्हें यह टास्क करने और सुरभि से इस बारे में बातचीत करने का हुक्म सुनाते हैं।

    21:02 (IST)12 Dec 2018
    शुरू हो गया बिग बॉस

    बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है। घर के सदस्य मशहूर गाना 'बापू सेहत के लिए' गाने पर जगे हैं।