बिग बॉस का 11वां सीजन शुरू हो चुका है और दर्शकों को ढेर सारा ड्रामा और लड़ाई देखने को मिल रही है। घर के अंदर रह रहे सदस्य लगातार एक दूसरे के साथ लड़ाई, गाली गलौच कर रहे हैं। वहीं एक सदस्य ने हाथापाई की जिसकी वजह से उसे घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जुबैर खान जिनका कहना था कि मैं अपने बच्चों के लिए बिग बॉस के घर आया हूं वो सदस्यों के साथ लगतार गाली गलौच वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। इस वजह से होस्ट सलमान खान ने शुक्रवार को उनकी जमकर क्लास लगाई थी।
जुबैर ने राष्ट्रीय टेलिविजन पर हुई अपनी इस बेइज्जती की वजह से ढेर सारी गोलियां खा ली थीं। जिसकी वजह से उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया था और साथ ही उन्हें रविवार को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब उन्होंने लोनावला के पुलिस स्टेशन में सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जुबैर ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि सलमान ने उन्हें डराते हुए कहा है कि वो घर से बाहर निकलने के बाद इंडस्ट्री में काम नहीं कर पाएंगे। शिकायत में आगे कहा गया है कि सलमान ने बयान दिया है- मैं तुझे अपना कुत्ता बनाउंगा। तू बाहर निकल तुझे बताता हूं।
.@beingsalmankhan seems to be agitated with Zubair Khan's attitude! Will he forgive him for his behavior? #WeekendKaVaar pic.twitter.com/E8nNv0MFFs
— ColorsTV (@ColorsTV) October 7, 2017
जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि इस सीजन के पहले वीकेंड का वार एपिसोड मे सलमान खान ने जुबैर खान को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। होस्ट ने कहा था- ‘डोंगरी को क्यों बदनाम कर रहे हो, क्या बोल रहे थे, जहां से आते तो वहां भाई बनने के लिए सर्टिफिकेट दिए जाते हैं।’ अपने इस बयान के लिए जुबैर ने सलमान से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा, ‘सॉरी भाई, आगे से नहीं होगा मैं अपने बच्चों के लिए आया हूं यहां’।
https://twitter.com/BiggBossNewz/status/917260032168755201
Zubair Khan gets eliminated with the least number of votes! #WeekendKaVaar pic.twitter.com/YTlwC5X4Ye
— ColorsTV (@ColorsTV) October 8, 2017
सलमान ने जुबैर से कहा था मुझे भाई-वाई मत बोल। उन्होंने पूछा था कि इन हरकतों की वजह से अपने बच्चों को वापस ला पाओगे। उन्होंने कहा जुबैर को नल्ले डॉन कहकर संबोधित किया था और सभी सदस्यों को कहा था कि उन्हें जूबी बेबी बोलें।
