बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर छाई रहती हैं। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद शिल्पा शिंदे ने ट्विटर प्लैटफॉर्म को बाय-बाय कह डाला। सोशल मीडिया पर अपने विचारों को बेबाकी से रखने वालीं शिल्पा शिंदे ने ट्विटर से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया। साथ ही टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके फैन्स उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने ये रास्ता अपना लिया। पिछले 2 सालों से शिल्पा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं।
शिल्पा ऐसे में किसी न किसी चर्चा का विषय हमेशा रहती थीं। ऐसे में बुधवार को शिल्पा ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया। अकाउंट डिलीट करने से पहले एक्ट्रेस ने ऐसा करने के पीछे का कारण जगजाहिर किया। शिल्पा ने कहा- आखिरी रात, मेरे एक फैन से मुझे टैग करते हुए एक पोस्ट किया। इसी पोस्ट को मैंने भी रीट्वीट किया। ऐसे में मैंने देखा कि मेरे ही फैन्स मुझे कहते नजर आए कि मैं दूसरों के मैटर में क्यों बोलती हूं। ऐसे में मुझे ऐहसास हुआ कि हमारे फैन्स हमारे बारे में सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि हमारा दिन भर क्या काम रहता है हम क्या करते हैं? हमारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या हैं? मुझे भी इससे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मेरे लिए सोशल मीडिया इन सबसे ऊपर, बिलकुल परे है।’
शिल्पा ने आगे कहा, ‘यहां हम भी अपनी आवाज उठा सकते हैं। अपने विचार इस मंच पर रख सकते हैं। सिर्फ मैं ही नहीं कोई भी दूसरा व्यक्ति या सेलेब भी ये कर सकता है। ऐसे में लोग आपको सही करने के लिए आते हैं। आप ये सब बोलने वाले कौन हैं, क्यों कह रहे हैं? सभी को हक है अपनी बात रखने का। मुझे ये पसंद नहीं है। कम शब्दों में कहूं- मेरे फैन्स मुझे कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे ये बिलकुल पसंद नहीं।’
टीओआई के मुताबिक, ‘मैं मुंहफट किस्म की हूं। बिग बॉस 11 में भी मैंने हमेशा अपना नजरिया सबके सामने रखा है। मुझे समझ नहीं आ रही कि अचानक क्या हुआ कि लोग मुझसे ऐसा बर्ताव कर रहे हैं। उन्हें यह समझना चाहिेए कि मैं अच्छी नहीं हूं। मैं हर वक्त उनके हिसाब से अच्छे से बिहेव नहीं कर सकती। मेरे पास अपने विचार भी हैं। मैं कोई निगेटिविटी नहीं चाहती। मैं अपना इंस्टाग्राम भी जल्द ही डिलीट कर दूंगी। मैं सोशल मीडिया पर वापस नहीं आऊंगी।’

