बिग बॉस के फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में सभी घरवाले टिकट टू फिनाले जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 14 हफ्ते के बाद बिग बॉस के अंदर बचे सदस्यों को घर से बाहर निकलने का मौका मिला। सभी को बिग बॉस मुंबई के इनॉर्बिट मॉल लेकर गए। इस हफ्ते बेघर होने के लिए लव त्यागी, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और हिना खान नॉमिनेट हुए हैं। चारों को ऑडियंस से लाइव वोटिंग के लिए यहां लाया गया था क्योंकि इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स बंद है। जिस सदस्य को लाइव वोटिंग में दर्शकों से कम वोट मिलेंगे उसे घर छोड़कर जाना पड़ेगा।

वाशी में बने इनॉर्बिट मॉल के अंदर सभी सद्सय पहुंचे। यहीं उनके हजारों फैंस अपने पसंदीदा सदस्य को सपोर्ट करने के लिए मौजूद थे। रिएलिटी शो के सदस्यों को चीयर करने के लिए पूरा मॉल भरा हुआ था। सभी बिग बॉस सदस्यों की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे। यह एपिसोड आज रात को कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा। हालांकि दर्शकों के उत्साह को अगर आप देखना चाहते हैं तो ट्विटर पर देख सकते हैं। बहुत से लोगों ने घटनाक्रम का वीडियो बनाकर पोस्ट किया है।

जैसे-जैसे बिग बॉस अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है। वैसे-वैसे लोगों ने विजेता को लेकर भविष्यवाणियां करना शुरू कर दिया है। जहां कुछ लोगों को लगता है कि सेलिब्रिटी जीतेंगे वहीं कुछ का मानना है कि इस बार भी कॉमनर ही ट्राफी का हकदार होगा। ‘वी लव शिल्पा शिंदे’ का हैशटैग सोशल मीडिया पर राज कर रहा है और इस हैशटैग पर अब तक एक मिलियन से ज्यादा ट्विट किए जा चुके हैं।