पूरे हरियाणा को अपने ठुमकों पर नचाने वाली डांसर सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा बनने जा रही हैं। बिग बॉस सीजन 11 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात का खुलासा कर दिया गया है। बिग बॉस के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें सपना चौधरी को आप बिग बॉस के सेट पर सलमान खान के साथ डांस करते देख सकते हैं। सपना चौधरी ने जब देखा कि सपना डांस कर रही हैं तो उन्होंने अपना कोट उतार कर फेंक दिया और वह भी स्टेज पर सपना के साथ डांस करने लगे। सपना और सलमान को सेम स्टेज पर डांस करते देखना बेशक फैन्स के लिए एक जबरदस्त अनुभव है।

सपना चौधरी के शो में आने के कयास काफी वक्त पहले से लगाए जा रहे थे। अब खुद बिग बॉस ने यह साफ कर दिया है कि सपना बिग बॉस के घर में ठुमकों से दर्शकों का अच्छा खासा मनोरंजन करने जा रही हैं। बिग बॉस से जुड़ी अंदर की खबरें बाहर लाने वाला ट्विटर हैंडल द खबरी के मुताबिक सपना के अलावा जुबैर खान, ज्योति कुमारी, राव करण यादव और शिवानी दुर्गा इस बार शो का हिस्सा होंगी। वहीं अगर बात करें शो के सेलेब कंटेस्टेंट्स की तो हिना खान, नीति टेलर, अबरार जहूर, विकास गुप्ता, बेनाफ्शा सूनावाला और प्रियंक शर्मा शो का हिस्सा होंगे। बता दें कि द खबरी वह ट्विटर हैंडल है जो इस रिएलिटी शो से जुड़े कई अनसेंसर्ड फुटेज और जानकारी रिवील करता रहता है।

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट लिस्ट के अलावा घर की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। बिग बॉस के घर को इस बार पहले से कहीं ज्यादा कलरफुल और एडवांस बनाने का प्रयास किया गया है। शो शुरू होने से पहले फिलहाल मेकर्स सोशल मीडिया पर खूब सारे प्रोमो और तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं।