कल वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों की क्लास लगाने के लिए सलमान खान घर के अंदरआते हैं। इस हफ्ते घर से कोई एक सदस्य बाहर जा सकता है। पिछले हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था वहीं इस हफ्ते बेघर होने के लिए शिल्पा शिंदे, लव त्यागी, हितेन तेजवानी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेट हुए हैं। घर के अंदर आरकर सलमान कहते हैं कि पहले के सीजन में लोग आपसी सहमति बना लिया करते थे लेकिन इस सीजन में कोई किसी बात से सहमत ही नहीं होता है। दरअसल, भाईजान का इशारा कैप्टंसी टास्क को लेकर था। जिसमें प्रतियोगियों के बीच किसी एक नाम को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी।

इसके बाद स्टेज पर सलमान खान मौनी रॉय को बुलाते हैं जो घर के अंदर ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए आती है। दोनों टाइगर जिंदा है के गाने दिल दिया गल्ला पर डांस करते हैं। मौनी खान से पूछती हैं कि आप लोगों से बहुत सवाल पूछते हैं अब मेरी बारी है आपसे पूछने की। इसके बाद वो पूछती हैं कि अगर आपके दो दोस्त पानी में डूब रहे हैं तो आप किसे पहले बचाएंगे। जिसके जवाब में सलमान कहते हैं कि अगर कैटरीना और मौनी डूब रही हैं तो मैं पहले.. लेकिन जवाब पूरा होने से पहले ही मौनी एक्टर को रोक देती हैं।

mouni roy, actress mouni roy, bold mouni roy, hot mouni roy, mouni roy photos, Tv actress mouni roy, mouni roy, Naagin 3, Naagin, Ekta Kapoor, mouni roy, actress mouni roy, actress ada khan, tv actress mouni roy, tv, television, entertainment, jansatta

मौनी सलमान को उनकी कुछ क्लिप्स दिखाती हैं जिन्हें देखकर वो जवाब देते हैं कि जब मैं किसी चीज से बोर हो जाता हूं तो अपनी जींस के धागों को खाने लगता हूं। कुछ समय पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें सलमान जींस के धागों को खाते हुए नजर आए थे। इसके बाद घर के अंदर विकास गुप्ता हितेन से प्राइवेट में बात करते हुए कहते हैं कि शिल्पा अब सपोर्ट जुटा रही हैं। लव अब शिल्पा के साथ हैं। विकास कहते हैं कि उनकी और शिल्पा की अब बहस होने वाली है