कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस सीजन-11 का फिनाले हो चुका है। कहा जा रहा है कि हर साल की तरह इस बार भी कई बड़े स्टार टीवी पर वापसी कर सकते हैं। इस साल टीवी पर वापसी करने में सबसे पहला नाम जो सामने आ रहा है वह है सलमान खान का। खबर है कि बिग बॉस-11 के बाद सलमान खान सोनी टीवी शो के ‘दस का दम’ को होस्ट करने जा रहे हैं। यह एक गेम शो होगा। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान का शो दस का दम जून के अंत तक या फिर जुलाई के पहले हफ्ते में शुरु हो सकता है।
शो सोमवार से शुक्रवार टीवी पर प्रसारित होगा। हालांकि शो कितने समय प्रसारित होगा इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह शो प्राइम टाइम में ही आएगा। कहा जा रहा है कि यह शो काफी लंबे समय के बाद प्रसारित होने जा रहा है इसलिए शो को अच्छी टीआरपी मिल सकती है। वहीं दो अलग-अलग चैनलों के शो को होस्ट कर पाना सलमान खान के लिए आसान नहीं होगा। माना जा रहा है कि बिग बॉस के निर्माता इस बार होस्ट की जिम्मेदारी किसी और को दे सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, शो में कॉमन कंटेस्टेंट और सेलिब्रिटीज दोनों ही शामिल होंगे। इतना ही नहीं शो के निर्माता एक मोबाइल एप भी लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि दर्शक मोबाइल से भी यह गेम खेल सकें। शो के निर्माता केबीसी-9 के समय भी एप लाना चाहते थे हालांकि कुछ कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो सका, लेकिन इस बार दस का दम शो के लिए मेकर्स ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं। ताकि मोबाइल एप के जरिए दर्शक गेम खेल सकें और घर बैठे ही आकर्षक इनाम भी जीत सकें।
