कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस-11 का खिताब शिल्पा शिंदे जीत चुकी हैं। शो में शिल्पा और हितेन के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली। दोनों आपस में कभी भी नोंकझोक करते भी नजर नहीं आए। हितेन तेजवानी पर शो में हिना खान अक्सर कमेंट करते नजर आ चुकी हैं। शो के एक टास्क में हिना ने हितेन पर तंज करते हुए कहा कि हितेन सिर्फ विकास की कही बात को ही फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं हिना ने हितेन की पत्नी गौरी के लिए कहा था कि मुझे नहीं समझ आता कि हितेन गौरी के साथ कैसे मैनेज करते हैं। गौरी तो इंडस्ट्री के कई लोगों से तो मिलती भी नहीं। हितेन ने बिग बॉस शो की विनर शिल्पा शिंदे के बारे में कहा कि, शिल्पा की जगह  विकास जीतते तो ज्यादा खुशी होती।

PHOTOS: बिग बॉस सीजन 11 की विनर बनीं शिल्पा शिंदे, कहा- फैन्स की वजह से मिला खिताब

Bigg Boss 11, Bigg Boss, BIGG BOSS 11, BIGG BOSS 11 Contestant, bigg boss winner name, Shilpa Shinde worldwide trend, bigg boss 11 grand finale,BIGG BOSS 11 Contestant, Shilpa Shinde, Shilpa Shinde worldwide trend, Shilpa Shinde For The Win becomes a worldwide trend, Shilpa Shinde becomes a worldwide trend, Shilpa Shinde, Hina Khan, Puneesh Sharma, Vikas Gupta, bigg boss 11 winner, bigg boss 11, bigg boss 11 winner name, bigg boss 11 winner, bigg boss 11 winner leaked, bigg boss 11 finale, bigg boss 11 winner today, bigg boss 11 latest news, winner of bigg boss 11, winner bigg boss 11, bigg boss 11 winner prize money, latest news updates, telavision, entertainment, jansatta
बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे।

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हितेन से जब इसी संबंध में सवाल किए गए तो हितेन ने कहा, मैं एक सोशल पर्सन हूं जबकि गौरी नहीं हैं। हम दोनों ही एक एक-दूसरे से विपरीत हैं यही हमारे बीच खास है। हिना न तो मुझे जानती हैं और न ही गौरी को। इसलिए मैं हिना की बात से खास फर्क नहीं पड़ता।

जब हितेन से बिग बॉस के शो की विनर शिल्पा शिंदे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, शिल्पा इसलिए शो जीतीं क्योंकि उन्होंने शुरुआत से ही अच्छे से खेला। यह गेम उनके लिए पहले से समझा हुआ था। लेकिन मैं यह शो विकास को जीतते हुए देखना चाहता था। बता दें कि शो के एक टास्क में हितेन की पत्नी गौरी को हितेन से मिलने का मौका दिया गया था। जिसके देखने के लिए फैंस बेहद खुश और उत्साहित थे। जब शो से हितेन बाहर आए तो गौरी ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें हितेन पर गर्व हैं। हितेन के बाहर होने के बाद भी गौरी ने शो देखना नहीं छोड़ा था।