बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट रह चुकीं हिना खान का एक वीडियो पिछले दिनों खूब वायरल हुआ था। यह वीडियों बिग बॉस शो की फुटेज थी जिसमें हिना खान शिल्पा शिंदे से लड़ाई करने के बाद विकास से उनकी बुराई करती हुई नजर आई थीं। शिल्पा के फैंस ने दावा किया था कि हिना खान इस फुटेज में उन्हें आपत्तिजनक शब्द कहती हैं। ट्विटर पर ये वीडियो आने के बाद कहा गया कि हिना ने शिल्पा को ‘कॉल गर्ल’ कहा। हिना पर इस तरह के आरोप लगने के बाद उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल ने उनका पक्ष लिया।
हिना के इस वीडियो पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि हिना ने शिल्पा को ‘चावल गर्ल’ कहा है। वहीं हिना के फैंस भी उनके सपोर्ट में उतरे थे। वहीं अब इस वीडियो को लेकर हिना खान खुद सामने आई हैं। स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान ने कहा, ‘मैं सबकी रिस्पेक्ट करती हूं। मैं हर किसी के काम का सम्मान करती हूं। कॉल गर्ल बहुत ही भारी शब्द है। मैं किसी को भी गलत या बुरा नहीं कहूंगी।’
ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी हिना-रॉकी की पहली मुलाकात
इससे पहले भी हिना खान बिग बॉस के घर में रहते हुए अपने स्टेटमेंट के लिए सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल हुई हैं। हिना खान ने बिग बॉस के घर में साउथ इंडियन एक्ट्रेस को लेकर बयान दिया था। वहीं उन्होंने टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर के साथ-साथ गौहर खान और संजीदा पर भी कॉमेंट किया था। हिना खान के इस तरह के बयानों के लिए उन्हें ट्विटर पर खूब ट्रोल किया गया था।


