कलर्स पर प्रसारित होने वाले विवादित शो बिग बॉस के अंदर सदस्य अपने अनोखे गेम के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं। इस शो में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाली एक्ट्रेस हिना खान हैं। उन्हें घर के अंदर अपने बड़बोलेपन और बातों का बखेड़ा बनाने के लिए जाना जाता है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे घरवाले नॉमिनेशन के लिए प्लानिंग करते हैं। सभी निर्णय लेते हैं कि उन्हें इस हफ्ते किस सदस्य को नॉमिनेट करना है। मगर हिना इस तरह की बातों से दूरी बनाए रखती हैं। जिसका उन्हें आज फायदा मिलेगा।
आज हिना खान को छोड़कर सभी सदस्य घर के अंदर का नियम तोड़कर प्लानिंग करते हुए कैमरे में कैद हो जाते हैं। इसके बाद बिग बॉस बताते हैं कि 12वें हफ्ते में सभी को नॉमिनेशन के लिए प्लानिंग करते हुए देखा गया है इसलिए घर के सात सदस्यों को खुद बिग बॉस नॉमिनेट करते हैं। केवल हिना खान इस हफ्ते सुरक्षित है। यह खबर निश्चित तौर पर टीवी एक्ट्रेस के लिए खुशी वाली है। कल के एपिसोड में सभी को चौंकाते हुए हितेन को घर से बेघर होना पड़ा था। जिसकी वजह शिल्पा शिंदे को माना जा रहा है क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि प्रिhttps://twitter.com/BiggBossNewz/status/942687950352953344यांक शर्मा घर से बाहर जाएंगे। मगर शिल्पा ने शर्मा का साथ दिया।
इस हफ्ते यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सा सदस्य घर से बाहर जाता है और कौन सदस्य टॉप 5 में बने रह पाएंगे। पिछले हफ्तों की बजाए इस हफ्ते घर के अंदर ज्यादा ड्रामा देखने को मिलेगा। आधे प्रतियोगी कैमरा के सामने फुटेज पाने के लिए काम करते हैं जो उनके पीठ-पीछे दूसरे लोग बोलते हुए नजर आते हैं। पिछले हफ्ते लव हिना से नाराज हो गए थे जब उन्होंने वह क्लिप देखी थी जिसमें एक्ट्रेस प्रियांक के साथ त्यागी को लेकर बात कर रही थीं। हिना कहती हैं कि लव को उनपर क्रश है।
