आज बिग बॉस के एपिसोड में हिना खान का दिमाग विकास और शिल्पा की वजह से गरम होता हुआ दिखाई देगा। अपनी हरकतों से दोनों बाज नहीं आते हैं और एक बार फिर एक-दूसरे से उलझ जाते हैं। आज शिल्पा दोबारा रैप के जरिए विकास पर निशाना साधेंगी। शिल्पा गाती हैं बन गया कुत्ता, धक्का देके निकाला इसको, दोस्तों को इसने निकाला, ये सबको निकालते हैं। इसके बाद विकास कहते हैं कि अगर मुझे टच किया तो मैं आपको बता दूंगा कि बारह कैसे बजते हैं जिसपर शिंदे कहती हैं कि मैंने आपको टच किया अब बताओ बारह कैसे बजते हैं।
इसके बाद गुस्से में विकास हिना के अंडे फोड़ देते हैं। यह देखकर हिना कहती हैं कि विकास तुम भी गाने गाओ लेकिन ये मत करो। इसी बीच सपना विकास की साइड लेते हुए हिना को समझाने की कोशिश करती हैं। लेकिन हिना कहती हैं कि दूसरे के झगड़े में मेरा अंडा क्यों वेस्ट हो रहा है। अंडे को कोई हाथ नहीं लगाएगा इस घर में। इसके बाद घर में शिल्पा और विकास फिर झगड़ते हैं। विकास कहते हैं कि मैं तुम्हारी लेवल पर नहीं गिरुंगा। इसपर शिल्पा कहती हैं कि अरे आप अपनी लेवल दिखा चुके हो। आप जिस लेवल पर हो ना इसलिए इतने बड़े लेवल पर यहां आए हो।
Shilpa & @lostboy54 ke jhagde ke wajah se hua @eyehinakhan ka dimag garam! Watch the exciting drama, tonight at 10:30 PM. #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/wuOTev9dc0
— ColorsTV (@ColorsTV) October 9, 2017
This fight doesn't seem to end anytime soon! Catch the drama between Shilpa and @lostboy54, tonight at 10:30 PM on #BB11. #BBSneakPeek pic.twitter.com/zNHZCt6oVi
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 9, 2017
विकास शिल्पा को सलाह देते हैं कि उन्हें डिसेंसी मेंटेन करके रखनी चाहिए। इसपर शिल्पा कहती हैं कि मैं बहुत मेंटेन कर चुकी हूं। इसके बाद शिल्पा विकास को अंगुली दिखाती हैं जिसे वो मोड़ देते हैं। इसके बाद दोनों एक दूसरे को अंगुली से टच करते हैं। दोनों के बीच में ज्योति आती हैं और उन्हें ऐसा ना करने के लिए कहती हैं।
Padosiyon ka pehchaan khulega Gharwalo ke saamne. Watch their reaction, tonight at 10:30 PM on #BB11. #BBSneakPeek pic.twitter.com/2RWQmXe1wZ
— ColorsTV (@ColorsTV) October 9, 2017
Padosiyon ka pehchaan khulega Gharwalo ke saamne. Watch their reaction, tonight at 10:30 PM on #BB11. pic.twitter.com/tqsFL55YP0
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 9, 2017
आज के एपिसोड में घरवालों को अपने पड़ोस में रह रहे पड़ोसियों से मिलने का मौका मिलेगा। हालांकि चारों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है। लेकिन शायद वो घर के अंदर आकर उसे उतार देंगे। इसके बाद सभी पड़ोसी घरवालों के साथ उनके घर का हिस्सा बनकर रहेंगे। कल इसकी जानकारी सलमान खान ने दी थी।

