बिग बॉस सीजन 11 की पहली सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट का चेहरा सामने आ गया है। यह और कोई नहीं बल्कि छोटे पर्दे की सबसे चहेती ‘भाभीजी’ यानि शिल्पा शिंदे हैं। जी हां, एंड टीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में एक वक्त तक अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे बिग बॉस के घर में पहली सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट होंगी। बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात का खुलासा कर दिया गया है। मेकर्स ने शो के सेट पर शिल्पा के साथ मस्ती करते सलमान खान के कई सारे वीडियो भी जारी किए हैं। इनमें से एक वीडियो में सलमान ‘अंगूरी भाभी’ की तारीफ में शेर पढ़ते और उन्हें अजीबो-गरीब डांडिया खिलाते नजर आ रहे हैं जिसमें उन्हें अपनी कमर पर बंधे धागे की मदद से मेज पर रखे कैन्स को गिराना है।

गौरतलब है कि शिल्पा ने लंबे वक्त तक भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था और उन्होंने इस किरदार को हर घर में पॉपुलर कर दिया था। शिल्पा अपने इस किरदार के लिए इतनी ज्यादा फेमस हो गई थीं कि लोग उन्हें उनके नाम से कम और उनके किरदार से ज्यादा जानने लगे। शो में उनकी जुबान पर अक्सर रहने वाला डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ बहुत फेमस हुआ और उन्होंने सलमान खान के शो पर भी यह डायलॉग बोला। हालांकि शिल्पा ने भाबीजी घर पर हैं शो के प्रोड्यूसर से हुए विवाद के बाद उस शो को छोड़ दिया था लेकिन ऐसा लगता था मानों शो में उनके द्वारा निभाया गया किरदार उनकी पहचान बन गया हो।

बिग बॉस के सेट पर भी शिल्पा अपने भाबीजी वाले किरदार में ही पहुंची। उन्होंने ठीक वैसा ही लुक ले रखा था और सलमान ने उन्हें घर के अंदर भेजने से पहले एक अजीब सा खेल खिलाते हैं जिसमें उनकी कमर से एक डोरी बांध की जाती है जिसके किनारे पर बंधे मोती की मदद से उन्हें मेज पर रखी कैन्स को गिराना होता है। सलमान शिल्पा से यह काम डांडिया खेलते हुए करने को कहते हैं। बाकी और शो पर क्या क्या हुआ इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। बिग बॉस 11 का प्रीमियर आज रात ही है।

https://twitter.com/rajcheerfull/status/914082701963137024