बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी अर्शी खान ने हाल ही में दो ट्वीट्स पोस्ट करे। वहीं इस पोस्ट को लेकर ट्विटर यूजर्स का कहना है कि अर्शी शिल्पा को बहुत मिस कर रही हैं। इस दौरान कुछ यूजर्स ने अर्शी के इन ट्वीट्स के रिप्लाई देना शुरू कर दिया। वहीं शिल्पा शिंदे के फैंस ने अर्शी की जमकर क्लास भी लगा दी। दरअसल, अर्शी ने बिग बॉस सीजन 11 खत्म होने के बाद शिल्पा को कई बार मिलने के लिए बुलाया था।
अर्शी ने शिल्पा को मैसेज कर इन्विटेशन भी दिया था। लेकिन शिल्पा ने अर्शी के मैसेज का जवाब ही नहीं दिया। ज्ञात हो, शो में शिल्पा शिंदे ने कहा था कि वह शो खत्म होने के बाद किसी से नहीं मिलेंगी। शिल्पा ने घर से बाहर निकल कर विनर बनने के बाद भी हिना खान के लिए कहा था कि वह उनसे घर के बाहर कभी नहीं मिलना चाहेंगी।
https://twitter.com/ArshiKOfficial/status/956273528986329090
इस बीच अर्शी ने दो ट्वीट किए जिसमें लिखा था, ‘रिश्ते बनाना तुमने सिखाया, और तुम ही भूल गई, वो किताबों में दर्ज था ही नहीं..जो सबक पढ़ाया जमाने ने।’ वहीं अपने दूसरे पोस्ट में अर्शी ने लिखा, ‘हर रिश्ते में फर्ज होता है, जब कुछ किया जाए तो अपने पहचान वाले को बुलाया जाए। और जब वो आए तो अच्छे से इस्तकबाल किया जाए। बुलाना मेरा फर्ज, आना उनका फर्ज। क्योंकि जमीर नहीं हिलते यहां, जमीन हिल जाती है।’
https://twitter.com/ArshiKOfficial/status/956547591436562434
ये ट्वीट्स सामने आने के बाद शिल्पा के फैंस ने बिग बॉस 11 के कुछ फुटेज निकाल कर अर्शी खान के रिप्लाई बॉक्स में पोस्ट कर दिए। वीडियो में अर्शी खान शिल्पा के लिए कह रही हैं कि वह विनर नहीं बन सकतीं।
Aise hote h dil k riste kya aur jo baar-baar apni statement change kre publicly kisi k influence me aake aise riste nahi chahye hamari shilpa ko
pic.twitter.com/Sh3avp2jnH— Ricky Jaiswal (@jaiswal1394) January 25, 2018
इसके बाद यूजर्स ने अर्शी को ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘ऐसे होते हैं क्या दिल के रिश्ते, जो बार-बार अपने स्टेटमेंट चेंज करे। पब्लिकली किसी के बहकावे में आए। ऐसे रिश्ते नहीं चाहिए हमारी शिल्पा को।’ वहीं एक यूजर लिखती है, ‘अर्शी प्लीज हां इतनी बड़ी बड़ी बातें न करो। आपको सूट नहीं करता। आपने जो शिल्पा के साथ किया ना वो याद करो।’
Yee Arshi pls ha itni bari,bari bate mat karo app ko tho bilkul suit nahi karti…apne jo shilpa ke sath kia na usko yaad karo thora…ye jo faltu ke bakwas kar rahe ho na ohh bandh ho jaigi samje
— Swarna Dutta (@swarnaDutta3) January 25, 2018
rista arshi ne tora hai bina matlab k pic.twitter.com/8ahL6j9W9x
— Munmun roy (@Munmunr19199902) January 26, 2018
