Bigg Boss 11 Episode 5 Live Update: बिग बॉस सीजन 11 के 5वें एपिसोड की शुरुआत हुई है अर्शी खान और ज्योति के बीच एक झगड़े से। लेकिन उसके बाद होता है असली धमाका। यानि शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच जबरदस्त झगड़ा। झगड़ा शुरू होता है शिल्पा द्वारा विकास की चाय खराब करने और विकास द्वारा बदले में वही चाय शिल्पा के कपड़ों पर डाल देने से। विकास गुप्ता को काफी देर तक शिल्पा द्वारा टीज किए जाने के बाद वह काफी इरिटेट हो जाते हैं और शिल्पा से तकरीबन टकरा कर उस पर हावी हो जाते हैं। शिल्पा विकास पर तमाम एक्टर्स को तंग करने और फर्जी की टीआरपी बटोरने का आरोप लगाती हैं। इसी बीच बेनाफ्शा विकास के पास अपनी चाय से गंदी हो चुकी ड्रेस लेकर जाती हैं और उनसे पूछती हैं कि क्या यह ड्रेस विकास ने गंदी की है? विकास इस बात से साफ मुकर जाते हैं और कहते हैं कि यह शिल्पा की साजिश है।

इन दो बड़ी टक्करों के बाद बिग बॉस के घर में एक ऐसे हिस्से का उद्घाटन हुआ है जिसमें जाने का स्वाद सिर्फ आकाश ददलानी ने चखा है। हम बात कर रहे हैं कालकोठरी की। यह घर का वह हिस्सा है जिसे आधा जमीन के बाहर और आधा जमीन के अंदर बनाया गया है। इस हिस्से को बहुत ही तंग जगह में बनाया गया है। बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को किन्हीं 3 लोगों के नाम देने को कहते हैं कि बताएं आप क्या चाहते हैं कि कौन से तीन लोगों को कालकोठरी में जाना चाहिए। कंटेस्टेंट्स ने तो मिलकर अर्शी खान, शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी का नाम कालकोठरी में भेजे जाने के लिए दिया है लेकिन अभी पड़ोसियों का फैसला आना बाकी है। तो देखते हैं कि पड़ोसी क्या फैसला सुनाते हैं।  BIGG BOSS 11 के 5वें एपिसोड के बारे में LIVE UPDATES के लिए आप बने रहिए जनसत्ता डॉट कॉम से साथ।

बिग बॉस पड़ोसी घर के सदस्यों को एक बड़ी पावर देते हैं। वह कहते हैं कि पड़ोसियों को किसी एक कंटेस्टेंट को निश्चित तौर पर कालकोठरी में भेजने और किसी एक कंटेस्टेंट को निश्चित तौर पर बचाने की पावर है। पड़ोसी आपस में लंबे डिसकशन के बाद अर्शी को बचाने का और जुबैर को उसके बर्ताव के लिए कालकोठरी में भेजने का फैसला लेते हैं। तो अंततः शिल्पा शिंदे, आकाश ददलानी और जुबैर खान कालकोठरी में जाते हैं।

तीनों कंटेस्टेंट्स के घर के अंदर जाने के बाद हिना खान अर्शी के बर्ताव और उनके गाली गलौज के बाद काफी भावुक हो जाती हैं। वह कहती हैं कि वह यह शो इसीलिए नहीं करना चाहती थीं क्योंकि यहां लोग खुलेआम एक दूसरे को गंदी गालियां दे रहे हैं और मेरे पेरेंट्स यह सब देख रहे हैं। रात 3 बजे तक सब कुछ शांत रहता है और इसके बाद शिल्पा के दिमाग में विकास को तंग करने का एक खतरनाक आइडिया आता है। कालकोठरी की सलाखों में बनी तंग जगह से शिल्पा आकाश की मदद लेकर बाहर आ जाती हैं और फिर चप्पल ले जाकर विकास गुप्ता के सर के पास रख देती है। लेकिन यह कोशिश बेकार हो जाती है क्योंकि चप्पल को बेन जाकर हटा देती हैं।

अब देखना यह है कि अगले एपिसोड में क्या कुछ धमाका होता है।

Here’s Updates of Bigg Boss 11, Episode 5, 5th October 2017