कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 विवादों में छाया रहा। शो में एक के बाद एक कई खुलासे भी हुए। बिग बॉस घर में मास्टरमाइंड के नाम से जाने वाले विकास गुप्ता ने शो से बाहर आते ही बॉलीवुड एक्टर और शो के होस्ट सलमान खान को एक थैंक्यू संदेश लिखा है। विकास ने यह संदेश अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर लिखा। विकास ने अपने इस संदेश में सलमान को बिग बॉस के घर पर खाना भिजवाने के लिए शुक्रिया कहा है। बता दें कि बिग बॉस के घर में रहने वाले कंटेस्टेंट को बाहर का खाना खाने की इजाजत नहीं होती उन्हें घर पर ही बनाया गया खाना पड़ता है। ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान शो के मेकर्स के राजी न होने के बावजूद भी घरवालों के लिए हर हफ्ते खाना भिजवाते थे।

विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”बिग बॉस का सफर खत्म हो चुका है। मुझे बहुत लोगों को शुक्रिया कहना है, मैं सबके नाम तो नहीं लिख सकता। बहुत सारे के लोगों के बिना यह शो वैसा नहीं रहता जैसा यह रहा, इसलिए शो को शानदार बनाने के लिए घरवालों के साथ बाहरवालों का भी योगदान है। विकास ने लिखा कि, बिग बॉस सीजन 11 का हिस्सा रहे सभी लोगों का आगे का सफर शानदार रहे और उन्हें कामयाबी मिले। सलमान खान के द्वारा हर हफ्ते खाना और मार्गदर्शन किए जाने के लिए शुक्रिया।”

बता दें कि विकास गुप्ता का बिग बॉस का सफर बेहद खास रहा। विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के बीच होने वाली शुरुआती हफ्तों की लड़ाई को दर्शकों ने खासा पसंद किया था, हालांकि बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी और एक टास्क के दौरान शिल्पा ने विकास के साथ काम करने का वादा भी किया था।