कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 का फिनाले हो चुका है। बिग बॉस का यह सीजन विवादों में छाया रहा। बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सूनावाला ने शो में टीवी कलाकार प्रियांक शर्मा के साथ दोस्ती के कारण खूब सुर्खियां बटोरीं। बेनाफ्शा जब बिग बॉस शो का हिस्सा बनीं तो रिएलिटी टीवी स्टार वरुण सूद को डेट करने को लेकर चर्चा में रहीं। हालांकि दोनों ने कभी भी खुलकर अपेन रिश्ते को न ही स्वीकारा और न ही मना किया। लेकिन इसी दौरान बेनाफ्शा ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया है। बेनाफ्शा ने मीडिया से अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा, वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं। बिग बॉस के शो में कंटेस्टेंट के बीच होने वाली लड़ाई-झगड़े ने दर्शकों को एंटरटेन किया था।
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के शो में बेनाफ्शा और टीवी एक्टर प्रियांक शर्मा को एक दूसरे के साथ करीब होते देखा गया। हालांकि दोनों ने शो में यह साफ कर दिया कि दोनों के स्पेशल वन्स बिग बॉस के घर के बाहर उनका इंतजार कर रहे हैं। शो में दोनों को एक साथ एक ही बेड पर भी देखा गया था, जिसके बाद शो में घर वाले इन दोनों की बातें करते भी नजर चुके हैं। शो से बाहर आने के बाद बेनाफ्शा ने कहा, ”प्रियांक उनके लिए भाई जैसे ही हैं। वरुण मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन वह लोगों की बातें सुनकर परेशान हो जाते हैं। मैं एक ईमानदार लड़की हूं।”

रिपोर्ट के अनुसार, प्रियांक के बारे में बात करते हुए बेनाफ्शा ने कहा, ”मैंने बिग बॉस में कुछ भी गेम के लिए नहीं किया। प्रियांक के साथ जो भी हुआ वह सिर्फ और सिर्फ मजाक था।” बिग बॉस से बाहर आने के बाद बेनाफ्शा के दोस्त वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बेनाफ्शा नजर आ रही थीं। लेकिन बेनाफ्शा से जब उनके रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ”मैं किसी को डेट नहीं कर रही, मैं बिग बॉस शो में जाने से पहले किसी को डेट नहीं कर रही। आप लोगों को कुछ नहीं पता और कुछ भी बोलते रहते हो।”