बिग बॉस सीजन 11 का 7वां एपिसोड आज रात कलर्स टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा। शो में जहां कंटेस्टेंट प्रियंक को घर के एलिमिनेट कर दिया जाएगा वहीं और भी कई ऐसी चीजें होंगी जो कि आपको शो में पहली बार देखने को मिलेंगी। तो चलिए शुरुआत करते हैं प्रियंक को घर से निकाले जाने की बात से। विकास गुप्ता के अच्छे दोस्त प्रियंक को शिल्पा शिंदे से झगड़े में विकास का साथ देने की कीमत चुकानी पड़ी है। विकास अपने दोस्त के घर से बाहर जाने के चलते काफी ज्यादा निराश नजर आएंगे वहीं घर के सदस्यों के लिए एक अच्छी और बुरी खबर भी आज के एपिसोड में उनका इंतजार कर रही है।

जी हां, आपको बता दें कि फिल्म गोलमाल अगेन की स्टार कास्ट शो के सेट पर फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचेगी। फिल्म स्टार्स को घर के अंदर देख कर पहले तो कंटेस्टेंट बहुत खुश होंगे लेकिन उनकी खुशी तब काफूर हो जाएगी जब उन्हें पता चलेगा कि ये एक्टर्स उनके लिए कुछ अजीबोगरीब तोहफे लेकर आए हैं। इस तोहफों में कुनाल खेमू हितेन तेजवानी को एक खिलौना माइक गिफ्ट करते हैं और कहते हैं कि आपके खयालात अच्छे हैं लेकिन आप बोलेंगे तभी लोगों को सुनाई देंगे। यानि वह उन्हें घर में ज्यादा बोलने के लिए उकसाते हैं। श्रेयश तलपड़े विकास को रस्सी गिफ्ट करते हैं और उनसे कहते हैं कि आपका एक साथी तो बाहर जा चुका है, अगर आप घर में बने रहना चाहते हैं तो हाथों पर काबू रखिए।

इसके बाद परिणीति चोपड़ा अर्शी खान के भद्दे कमेंट्स करते हुए उन्हें एक स्टोल और माउथ वॉश गिफ्ट करती हैं और उन्हें कहती हैं कि इससे आपकी जबान साफ होगी। श्रेयश पुनीश के बार बार पाला बदलने की आदत पर तंज कसते हुए उन्हें एक थाली और बैंगन गिफ्ट करते हैं। तुषार कपूर बेनाफ्शा को वेक अप का एक बोर्ड देते हैं और उन्हें कहते हैं कि सुबह अलार्म बजने पर तो आप उठ जाती हैं लेकिन बाकी वक्त कब उठेंगी। इसी तरह सभी कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर उनके द्वारा किए जा रहे बर्ताव के आधार पर गोलमाल की टीम कुछ ना कुछ गिफ्ट करती हैं।

इतना ही नहीं घर के बाहर रोहित शेट्टी सलमान खान और अजय देवगन को एक गेम खिलाते हैं जिसमें वह एक के कान पर हेडफोन पहना कर दूसरे को उनके द्वारा बोली जा रही बात सुनने और बताने को कहते हैं। यह सारा का सारा एक्शन आज रात 9 बजे आपको बिग बॉस में देखने को मिलेगा। लेकिन घर पर लाइट जाने या एपिसोड मिस होने के लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जनसत्ता पर आपको रात के 9 बजे से आपको इसका लाइव अपडेट देखने को मिलेगा।

https://www.jansatta.com/entertainment/