बिग-बॉस 11 में बुधवार 25 अक्टूबर के एपिसोड 24 में ढिंचैक पूजा अर्शी खान और आकाश के साथ तिकड़ी बनाती हुई दिखेगी। शो में एक तरफ तीनों साथ में रैप गाएंगे वहीं ढिंचैक पूजा इनोसिंस में अर्शी की बेइज्जती भी कर देंगी। दरअसल होता यू हैं कि अर्शी और पूजा घर के एक कोने में बैठ कर बात कर रहे हैं। अर्शी बताती हैं कि एक वक्त में सब लोग अर्शी खान..अर्शी खान कर रहे थे।
साल 2015 में हर जगह अर्शी खान..अर्शी खान.. हो रहा था। तभी ढिंचैक पूजा इनोसेंसी में पूछ बैठती हैं ‘कौन अर्शी खान’, तभी अर्शी का रिएक्शन देखने लायक होता है। वह मुंह बनाते हुए कहती हैं, ‘ मैं हूं अर्शी खान।’ वहीं अर्शी खान, ढिंचैक पूजा और आकाश ये लोग आपस में रैप करते हुए नजर आ रहे हैं। पूजा अपने रैप वाले अंदाज में कहती हैं, ‘हॉट-हॉट कितनी है…अर्शी बेगम, कौन है-कौन है..अर्शी बेगम।’
Omg yeh dhinchak pooja
#BB11 pic.twitter.com/m29laCfU29— The Khabri (@BiggBossNewz) October 25, 2017
तभी इन तीनों को पुनीश भी ज्वॉइन करते हैं और रैप करना शुरू कर देते हैं। आकाश इस दौरान कहते हैं कि आज उन्हें ये करके बहुत मजा आ रहा है। वहीं अपनी तारीफों में ये रैप सुन कर अर्शी आकाश को फ्लाइंगकिस देती हैं।
#AkashDadlani, #ArshiKhan & Pooja get in touch with their musical side! Watch the trio take over tonight 10.30pm! #BBSneakPeek pic.twitter.com/UMSJKG5LHA
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 25, 2017
