सलमान खान आज बिग-बॉस के एपिसोड नंबर 21 में शो की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली एक पर्सनालिटी से सबको मिलवाएंगे। ये खास पर्सनालटी कोई और नहीं बल्की ढिंचैक पूजा होंगी। जी हां, सलमान शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली ढिंचैक पूजा का स्वागत करते देखे जाएंगे। सलमान इस दौरान ढिंचैक पूजा की खूब टांग खींचते दिखाई देंगे। सलमान इस दौरान ढिंचैक पूजा से पूछते हैं, ‘आपका सरनेम ढिंचैक ही है?’ वह कहती हैं नहीं ये मेरा स्टेज नेम है। वैसे मेरा नाम पूजा जैन है।
सलमान पूजा से पूछते हैं कि ऐसे कैसे गा लेती हैं आप, लाख कोशिशों के बावजूद भी हम ऐसे नहीं गा पाते। तबी पूजा कहती हैं कि सबका अपना स्टाइल होता है। सब अपने हिसाब से करते हैं। मेरा स्टाइल अलग है तो मैं वैसा ही करती हूं। इस दौरान सलमान बहुत हैरानी वाला लुक देते हैं। आगे सलमान कहते हैं कि ‘मेरा बचपन का एक सपना था कि मैं आपके साथ गाना गाऊं, एक लाइन आप गा दें, जो आप सिखाएंगी। ‘ तभी ढिंचैक पूजा अपना गाना गाना शुरू कर देती हैं, सेल्फी मैंने ले ली आज, सिर पे मेरे रहता ताज।
Ek dhinchak andaaz mein entry lene wali hai #BB11 ki first wildcard contestant, Dhinchak Pooja, aaj raat 9 PM! #WeekendKaVaar #BBSneakPeek pic.twitter.com/dxZJlKxlKA
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 22, 2017
सलमान भी उन्हें कॉपी करने लगते हैं। इसके बाद ढिंचैक पूजा रुकती नहीं वह दूसरा गाना शुरू कर देती हैं, दिलों का शूटर है मेरी स्कूटर। इसके बाद सलमान हैरानी के साथ पूजा से पूछते हैं, ये गाना हिट हुआ है? पूजा हां में जवाब देती हैं। इसके बाद जनता से सवाल पूछते हैं, ये गाना हिट किया आप लोगों ने? मजाक चल रहा है?.. ये गाना सुपरहिट होना चाहिए था। ये एक्चुअल मॉसिकी है भाई।
