बिग-बॉस के घर में कब कौन किसका बन जाए या किसका दिल किससे जुड़ जाए इसका भी कुछ पता नहीं। अभी तक घर के अंदर विकास हिना और शिल्पा अर्शी की जोड़ी नजर आ रही थी। फिर चारों ने अपने पाले बदले और हिना शिल्पा के साथ और विकास अर्शी के साछ नजर आने लगे। अब एक और नया एंगल आजकल बिग-बॉस में देखा जा रहा है। जी हां, ये एंगल है विकास और शिल्पा का एंगल। विकास शिल्पा करीब आने की बहुत कोशिशें कर रहे हैं।

वहीं शिल्पा है कि उनका गुस्सा पास्ट को लेकर अभी भी बरकरार है। इधर विकास आए दिन शिल्पा की मदद को आगे आते दिखाई देते हैं। पिछले दिनों जब शिल्पा को पढ़ने में दिक्कत आ रही थी तो विकास उनके पीछे खड़े होकर उन्हें हेल्प कर रहे थे। फिर दो बार विकास शिल्पा की तारीफों के पुल भी बांधते नजर आए। विकास कभी शिल्पा की एक्टिंग को लेकर तारीफें करते हैं, तो कभी उनके हेयरस्टाइल को लेकर और तो और वह उनके कपड़ों के रंग को लेकर भी शिल्पा को कॉम्पलीमेंट करते देखे गए थे। वहीं अब विकास जेल के अंदर बंद हैं। तो शिल्पा विकास के लिए चाय बना कर ला रही हैं।

जी हां, आज यानी 18 अक्टूबर के 17वें एपिसोड में दिखाया जाएगा। विकास के लिए शिल्पा चाए बनाती हैं और उन्हें जल्दी पीने के लिए भी कहती हैं। वहीं बेन और हितेन भी जेल के पास बैठे हैं। यह देख कर बेन कहती हैं, ‘तुम दोनों जैसे बोलते हो बड़े क्यूट लगते हो, दोनों को प्यार हो जाएगा।’ वहीं विकास शिल्पा को पास बुलाने के लिए उन्हें पास आने के लिए कहते हैं और उनके कान में कुछ कहते हैं।