बिग बॉस सीजन 11 के 15वें एपिसोड में आज की रात कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को नॉमिनेट करेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन इस बार घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया जाता है लेकिन उससे पहले कैप्टन बनाए गए कंटेस्टेंट विकास गुप्ता के कंधों पर बिग बॉस एक बड़ी जिम्मेदारी देंगे। बिग बॉस विकास से 7 ऐसे नाम लेने को कहेंगे जिन्हें वे घर से बेघर करना चाहते हैं। इस पर विकास बिग बॉस से पूछते हैं, “आप ऐसा क्यों कर रहे हैं, बड़ी मुश्किल से मैं इस घर में कुछ दोस्त बना पाया हूं।” इस पर सपना चौधरी उन्हें घेरते हुए कहती हैं कि आपको यहां दोस्ती नहीं निभानी है बल्कि अपना काम करना है।
इतना ही नहीं पड़ोसी सदस्यों में से भी आज किसी एक सदस्य को एलिमिनेट किया जाएगा। लुसिंडा निकोलस और लव में से किसी एक शख्स को घर से बेघर कर दिया जाएगा। बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को आदेश देंगे कि वे लव और लुसिंडा में से किसी एक को घर से बाहर निकालने के लिए नॉमिनेट करें। बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक प्रोमो वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि लव त्यागी के खिलाफ सबसे ज्यादा वोट जाते हैं। यानि घर के ज्यादातर लोग लुसिंडा के समर्थन में वोट करते हैं।
It's all or nothing as #LucindaNicholas & #LuvTyagi face off to get eliminated from the #BB11 House! Find out who leaves, tonight 10.30pm! pic.twitter.com/U9GaRffrID
— ColorsTV (@ColorsTV) October 16, 2017
इसके अलावा बेनाफ्शा आकाश के रैप सॉन्ग पर इंजॉय करती नजर आएंगी और हमेशा की तरह घर के सभी सदस्यों का मनोरंजन करने वाले आकाश अपनी ही धुन में गाने गाते और मस्ती करते नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि पड़ोसी सदस्यों के लिए घर के अंदर चलने वाला यह पहला नॉमिनेशन होगा। बहुत संभव है कि यह नॉमनेशन घर के पड़ोसी सदस्यों की आपस की ट्यूनिंग को भी प्रभावित करे। देखते हैं कि आज के एपिसोड में क्या कुछ खास होने वाला है। शो का लाइव अपडेट देखने के लिए आप जनसत्ता डॉट कॉम के साथ बने रह सकते हैं।
Nominations ki prakriya hui shuru! Vikas lenge kis kis ka naam? Dekhiye aaj 10.30pm sirf #BB11 par! #BBSneakPeek pic.twitter.com/omlYmPidYN
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 16, 2017

