बिग बॉस सीजन 11 के 13वें एपिसोड में आज रात दर्शकों को काफी कुछ मसाला देखने को मिलने वाला है। शो के कंटेस्टेंट्स दिवाली से पहले दूसरे कंटेस्टेंट्स को बेचते नजर आएंगे। कुछ समझ में नहीं आया? चलिए आपको विस्तार से समझाते हैं। असल में आज के एपिसोड में रवि दुबे और रित्वित धंजानी शो पर पहुंचेंगे और सलमान खान से रूबरू होंगे। सलमान खान के यह पूछने पर कि इस शो के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे.? रित्विक और रवि मिलकर शो के कुछ सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स की एक्टिंग करके दिखाएंगे। रवि कंटेस्टेंट सपना, हिना और आकाश की एक्टिंग करके दिखाएंगे और सलमान उनके इस एक्ट को खूब इंजॉय करते नजर आएंगे।
इतना ही नहीं रित्विक और रवि घर के अंदर भी पहुंचेंगे। वह जाकर सभी से गले मिलेंगे और इसके बाद शुरू होगा एक मजेदार टास्क। यह टास्क है दिवाली की शॉपिंग का। असल में कंटेस्टेंट्स को रित्विक और रवि से पैसे कमाने हैं और यह पैसे वे कमाएंगे घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स को बेच कर जिन्हें अलग-अलग नाम दिए गए हैं।
Aarahe hai @_ravidubey & @rithvik_RD lekar ek khaas #BB11 Samachar, iss #WeekendKaVaar! Tune in tonight 9pm! #BBSneakPeek pic.twitter.com/k1AOKo6sh6
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 15, 2017
मसलन पुनीश क्योंकि ज्यादा तर वक्त बैठा रहता है इसलिए उसे सोफा कहकर बेचा जाएगा और विकास क्योंकि बहुत लड़ता है इसलिए उसे ढोल कहकर बेचा जाएगा। पुनीश को अर्शी और विकास को हिना बेचती नजर आएंगी। इसी बीच इन कंटेस्टेंट्स में नोक-झोंक भी देखने को मिलेगी।
The housemates sell unique products to guests @rithvik_RD & @_ravidubey in tonight's sale. Don't miss this on #WeekendKaVaar. #BBSneakPeek pic.twitter.com/FOf4yS54lj
— ColorsTV (@ColorsTV) October 15, 2017
तो असल में पूरा मामला क्या है यह जानने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियोज को पर क्लिक करिए और देखिए कि क्या बात है कि ये कंटेस्टेंट्स आपस में इस कदर भिड़े हुए हैं।
