बिग-बॉस के घर में आज यानी शनिवार को सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ लेकर आएंगे। वहीं शो में सारे कंटेस्टेंट्स एक कॉर्नर में बैठे हंसी ठहाके लगाते और अपने से जुड़े बंदर के किस्से भी सुनाते नजर आएंगे। वहीं शो में आकाश ददलानी यह बोलते हुए दिखेंगे कि वह लुसिंडा से प्यार का नाटक कर रहे हैं। वह कहेंगे कि लुसिंडा के पीछे पड़-पड़ कर वह बोर हो गए हैं, वह ऐसी बातें करने वाले व्यक्ति नहीं हैं।
जी हां, अभी पीछे गए शो के कुछ एपिसोड में आपने आकाश को लुसिंडा के पीछे जाते देखा होगा। वह लुसिंडा से ये कहते हुए भी पाए गए थे कि वह उन्हें पसंद करते हैं और उन्हें किस करना चाहते हैं। वहीं अब आकाश के दिमाग से लुसिंडा का भूत उतर गया है। घर के गार्डन एरिया में एक तरफ शिल्पा, महजबीं और आकाश बैठे हैं। तीनों आपस में बातें कर रहे हैं। इस दौरान आकाश कहते हैं कि लुसिंडा को प्रॉपर्टी मिलनी ही नहीं चाहिए। क्योंकि सामने महजबीं बैठी हैं जो कि घर में पड़ोसी बन कर आई हैं और सब उनके बारे में यह जानते हैं कि लुसिंडा उनके घर में वसीयत हड़पने आई हैं। इस पर आकाश कहते हैं कि ऐसे लोगों को तो कुछ नहीं मिलना चाहिए।
तभी पास बैठीं शिल्पा कहती हैं, ‘अरे लुसिंडा ने क्या कर दिया, गोरी पर क्यों चढ़ रहे हो उसने क्या गलत किया। ‘ आकाश कहते हैं , ‘पता नहीं ये साली गोरी आ गई, परेशान हो गया हूं मैं।’ आकाश कहतेहैं कि मैं अब लुसिंडा को देखना नहीं चाहता। वह कहते हैं मुझे उससे चिड़ आने लगी है। शिल्पा जब कारण पूछती हैं तो आकाश कहते हैं कि मुझे उसकी शकल से चिढ़ आ गई है। शिल्पा कहती हैं कि ये तो फिर अजीब कैरेक्टर है, वहीं आकाश कहते हैं कि मैं रॉकस्टार हूं रोज अजीब-नई-नई चीजें करता हूं। इसी के साथ ही शिल्पा वहां से उठ जाती हैं और जाते वक्त आकाश को सलाह देती हैं, खामखां किसी की बातों में मत आना। अपना करना। तभी आकाश महजबीं को सफाई देने लगते हैं कि मैंने जो भी किया उस वक्त वह नकली थी। आपको पता है ना, मैंने फर्स्ट डे से ही बोला था। लेकिन वह अब मैं नहीं करने वाला हूं। खामखा उसके पीछे पड़ना, प्यार करना मैं नहीं हूं ऐसा।

