बिग-बॉस 11 के 10वें एपिसोड में पुनीश और बंदगी एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो रहे हैं तो वहीं आकाश लुसिंडा से फ्लर्ट कर रहे हैं। इधर शिल्पा विकास के पीछे फिर पड़ गई हैं और लगातार उन्हें टीज कर रही हैं। घर में बड़ा पंगा तब शुरू होता है जब अर्शी और सपना के बीच कहा सुनी हो जाती है। पहले सपना अर्शी को इनडायरेक्टली कहती हैं कि जिनकी शादी असल में नहीं हो सकती उनकी घर में ही करा देनी चाहिए।
वहीं अर्शी ने भी पलट कर उन्हें इनडायरेक्टली नाचने वाली कह दिया। अब यह सुनकर सपना काफी तिलमिला गईं। उन्होंने बाकी घर वालों को भी इस बारे में बताया। अब कई बार अर्शी ने सपना से यही काह कि वह नाचने वाली हैं। और कई बार उन्हें सुनाया भी। इसके बाद उन्होंने कहा कि अब एक बार भी अर्शी ने ऐसा कहा तो उसका मुंह तोड़ दूंगीं। सिर फाड़ दूंगीं। इस तरफ अर्शी की बहस महजबीं से भी हो गई है।
Here’s Updates of Bigg Boss 11 11th October 2017 Episode 10
महजबीं कहती हैं कि ‘मुझसे ज्यादा ना बोलियो वर्ना अर्श से फर्श पर ला दूंगी।’ इस तरफ ज्योति लव से पूछती हैं, कि आपको कभी लड़कियां पसंद नहीं आई है? वहीं वह विकास से भी यही सवाल करती हैं। विकास कहते हैं कि जरूर करेंगे लेकिन लड़की इंसान अच्छी हो। घर में अब पड़ोसी बन कर आए लव की बहस शिल्पा से होती है। शिल्पा का लव को कहना है कि, ‘नाना जी की प्रॉपर्टी पर आपका नाम नहीं है।’ वहीं लव शिल्पा से कहते हैं कि क्यों नहीं हो सकता। शिल्पा कहती हैं कि यह लॉ के अंदर नहीं है।
Har taane ka milega karaara jawab jab takrayenge Arshi Khan aur Sapna Choudhary. Catch #BB11 tonight at 10:30 PM. #BBSneakPeek pic.twitter.com/TwarcZXSbC
— ColorsTV (@ColorsTV) October 11, 2017
अर्शी अब ये बात शिल्पा को शिकायत करते हुए बताती हैं कि सपना उनके पीछे बेलन लेकर खड़ी हो रखी हैं और कह रही हैं कि उनका सिर फाड़ देगीं। शिल्पा कहती हैं कि सपना को बोलो कि करके तो दिखाए। अर्शी कहती हैं कि पागल हो आप अगर ऐसा हो गया तो मेरी जिंदगी खराब हो जाएगी। वहीं बिग-बॉस के कार्य को पूरा करने का समय शुरू होता है। शिल्पा, हितेन और अर्शी अब वापिस राजा रानियों के रूप में आ गए हैं। इसके चलते टास्क पूरा करने के लिए शिल्पा और अर्शी लगातार दोनों रानियां बनकर राजा को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हैं।
समय आने पर राजा ने अपना फैसला सुनाया कि वह अभी तक कौनसी रानी और उनकी टीम से खुश हैं। पहले हितेन बताते हैं कि अर्शी की टीम ने बहुत अच्छा करा। वहीं उन्होंने दीवार बनाने का काम भी बहुत अच्छा किया। वहीं बिग-बॉस हितेन से कहते हैं कि अब वह बताएं कि कौन सी रानी सही है और उस रानी के गले में माला डाल दें। हितेन ने अर्शी के गले में हार डाला और कहा कि वह गलत रानी के रूप में सही थीं। वहीं अर्शी ने नकली तलवार से हितेन पर वार कर उनका समर्थन नहीं किया।
Catch the result of the task, where King Hiten Tejwani has to choose between his two queens, tonight at 10:30 PM on #BB11. #BBSneakPeek pic.twitter.com/LvQcm7wTKo
— ColorsTV (@ColorsTV) October 11, 2017
घर के एक को किनारे में दो सदस्य एक दूसरे में खो रहे हैं। बंदगी और पुनीष एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंट कर रहे हैं। पुनीश बंदगी अंधेरे में साथ बैठे बातें करते हैं, तभी पुनीश बंदगी से पूछते हैं कि ‘तुमने लव को चेन उतारने को क्यों कहा’ तो बंदगी कहती हैं कि उनके हाथोँ में ब्लीच लगी हुई थी इसलिए उन्होंने लव से कहा। पुनीश के चेहरे से लगता है कि उन्हें इसबात का बुरा लगा।

