कलर्स पर प्रसारित होने वाले पापुलर रियल्टी शो बिग बॉस का सीजन-10 का प्रीमियर सोमवार रात को हुआ। इस दौरान बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म xXx: The Return of Xander Cage के प्रमोशन पर पहुंची थी। इस सीजन में बिग बॉस के घर के अंदर कॉमन मैन और सेलिब्रिटी दोनों मौजूद हैं। इन्हीं मे से एक हैं ओम स्वामी। सोमवार को बिग-बॉस के घर में एंट्री करने के बाद ओम स्वामी ने दीपिता पादुकोण को एलिजाबेथ टेलर के भारत आने के दौरान एक वाक्या बताया। स्वामी ने दावा किया कि टेलर के कपड़ों को देखकर उन्हें गुस्सा आ गया था, तो उन्होंने टेलर की कमर पर लात मार दी थी। उन्हें गुस्सा इसलिए आया क्योंकि एलिजाबेथ ने जो कपड़े पहने थे वो ट्रांसपैरंट थे। स्वामी ने आगे दावा किया उनकी लात से टेलर के कमर का दर्द ठीक हो गया था। वहीं, स्वामी का एक पुराना वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने महिला धर्मगुरु को टीवी शो के दौरान थप्पड़ मारा था।

Bigg Boss 10: सामने आए 13 कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट; जानिए कौन होंगे बिग बॉस के मेहमान

सोमवार को बिग बॉस के घर में ओम स्वामी ने कहा कि जब वह पैदा हुए थे तो रोने के बजाए हंस रहे थे। कौन इस बात पर भरोसा करेगा। ओम स्वामी ने कहा, ‘मेरे गुरू जी बताते हैं कि जन्म के समय मैं रोने की बजाय बोलने लगा था।’ ये सुनने के बाद जैसा आपका रिएक्शन है वैसा ही घरवालों का भी था। बिग-बॉस के घर में इस बार सदस्यों को दो टीमों में बांटा गया है एक टीम में सेलिब्रिटी हैं तो दूसरे में कॉमन मैन।

READ ALSO:  सुबह-सुबह आंख खोलते ही प्रियंका के फिगर की तारीफ करते दिखे स्वामी

गौरतलब है कि ओम स्वामी एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक शो के दौरान महिला को थप्पड़ जड़ दिया था। वह वीडियो राधे मां के विवाद से जुड़ा है। एक टीवी चैनल पर राधे मां को लेकर लाइव चर्चा हो रही थी, उसी दौरान ओम स्वामी ने महिला के लिए अभद्र कमेंट किए थे। जिसके बाद महिला धर्मगुरु ने उनके ऊपर हाथ उठा दिया। जवाब में उन्होंने भी महिला धर्मगुरु को थप्पड़ जड़ दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=BYHZcdC_LM8