‘कलर्स’ पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में सजा के दौरान गौरव और बानी बातें करते हैं। गौरव कहते हैं कि उन्हें ये पसंद नहीं है कि बानी को अपने गलत बिहेवियर की वजह से घर से बाहर जाना पड़े। गौरव कहते हैं कि घर में अभी तक इंडिविजुअल लड़ाइयां नहीं हुई है। गौरव कहते हैं कि घर में मनु उनसे सबसे ज्यादा कंपीटीशन रखते हैं। लकिन वो उनके स्तर के नहीं है और वो उनके जितना कभी नहीं गिरेंगे। बिग बॉस राहुल, गौरव और बानी की सजा की अवधि समाप्त करने का आदेश देते हैं। मोना और स्वामी ओमजी घर पर साथ में डांस करते हैं। ओमजी घरवालों को कहते हैं कि जब से वे यहां आए हैं वे हर दिन पाठ करने के समय रोये हैं। घरवाले उन्हें शांत करवाते हैं। मनु कहते हैं कि वे पिछले दो दिनों से काफी शांत शांत भी लग रहे हैं। बिग बॉस लोपा को बुलाकर उनकी टीम के तीन सदस्यों का नाम पूछते हैं जिनका परफॉर्मेंस पिछले टास्क में सबसे अच्छा रहा। उनके बीच फिर इम्युनिटी के लिए मुकाबला होगा। सेलिब्रिटी आपसी सहमति से मोना, बानी और लोपा का नाम फाइनल करते हैं। इस टास्क में एक स्कीईंग बैट के उपर तीनों को अपने एक एक पैर रखकर बैलेंस बना कर चलना है। जिसका पैर पहले नीचे आएगा वो इस टास्क से बाहर होगा और साथ ही नॉमिनेशन में जाएगा। टास्क के दौरान बानी की टास्क के मॉनीटर नवीन से लड़ाई होती है।

दरअसल डिनर के समय बानी लंच की डिमांड करती है जिसे नवीन हेल्प कहकर मना कर देते हैं। उनका कहना है कि अभी डिनर का समय है और लंच की डिमांड करना उनके लिए हेल्प होगी। थोड़ी देर में मोना टास्क से गिव अप कर देती है। ओम जी उनकी कमर में मालिश करते हैं। वो कहती हैं कि उनकी हाथ में जैसे जादू है।
नीतिभा और करण की जेल की सजा समाप्त हो जाती है। टास्क के दौरान लोपा और बानी के बीच लड़ाई हो जाती है क्योंकि बानी टास्क में लोपा को कोऑपरेट नहीं करती हैं। लोपा कहती हैं कि बानी टास्क जीतने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। बानी, यहां लोपा को गिरा देती हैं। वे कहती हैं कि बानी उन्हें फिजिकली हर्ट कर रही हैं। वो ये भी कहती हैं कि बानी उनके जैसी अच्छी बन ही नहीं सकती। इम्युनिटी टास्क जीत कर लोपामुद्रा नॉमिनेशन के बाहर हो जाती हैं। लोपा के स्किन में स्कीईंग लकड़ी से स्क्रैच लग जाती है।
मनवीर, बानी से बातें करते हुए कहते हैं कि उनकी टीम के लोग अजीब हो गए हैं। वो कहते हैं कि एथलीट बॉडी हो के भी वो हार कैसे सकती हैं। वे कहते हैं कि उन्हें बानी और गौरव को छोड़कर सभी सेलिब्रिटी से वे इरिटेट होते हैं। बिग बॉस घरवालों को फील द फिज का टास्क देते हैं। जिसमें उन्हें घरवालों को फिजी सवालों के जवाब देने होते हैं। इस टास्क के दौरान सभी घरवालों को एक दूसरे के मन की भड़ास निकालने का पूरा मौका मिलता है। जैसे कि घर के सदस्यों में से घर में दिमाग से पैदल कौन हैं के सवाल में सबने मोना का नाम लिया। ओवरएक्टिंग की दुकान बानी को कहा जाता है। लोपा को कहा जाता है कि उनकी आवाज कानों में गूंजती है। घर में हॉटेस्ट मेल गौरव को कहा जाता है। इस टास्क में सेलिब्रिटी जीत जाती है। उन्हें बिग बॉस की तरफ से लग्जरी बजट का सामान मिलता है।
Read Also:
‘बिग बॉस’ में घर के अंदर अंग्रेजी भाषा इस्तेमाल करने पर गौरव, बानी और राहुल को मिली सजा

