‘बिग बॉस’ में कैप्टन रोहन, नीतिभा को जेल की सजा सुनाते हैं, यहां नीतिभा, रोहन से कहती है कि वो कैप्टन होने के नाते पहले जेल की सफाई करवाए उसके बाद ही वो जेल के अंदर जायेंगी। दूसरी तरफ स्ट्रेचर पर लेटे स्वामी ओमजी गुस्से में रोहन को आवाज देकर कहते हैं कि वे उन्हें बाथरूम लेकर जायें। वे उन्हें बिना तनख्वाह के नौकर कह कर बुलाते हैं। मनवीर उन्हें समझाने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन वो उनकी कोई बात नहीं मानते हैं।  बानी, घरवालों से स्वामी जी के बारे में कहती हैं कि घरवाले, उनसे और कितना बुरा सुन सकते हैं। हमें अब उनके खिलाफ एक्शन लेना होगा। मोना भी ओमजी को समझाने आती हैं कि वे गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें। गौरव मोना से उनकी हरकतों के बारे में बात करते हैं। मोना उनसे कहती हैं कि जब ओमजी उनके और मनु के बारे में गलत बातें कर रहे थे तो किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया लेकिन आज सबको उनकी बातें बुरी लग रही है। रोहन और मनवीर मिलकर स्वामी जी को बाथरूम तक पहुंचाने में हेल्प करते हैं। लेकिन स्वामी जी ने यहां सभी घरवालों की नाक में दम कर दिया। मनवीर उन्हें समझाते हैं कि वे काम भी ऐसा कर रहे हैं कि कोई घरवाले अभी उनकी साईड नहीं ले सकते।

[jwplayer RF8ytrWl]

बिग बॉस, कंफेशन रूम में बुलाकर ओमजी से उनके बिहेवियर को लेकर सम्भलने को कहते हैं। वो कहते हैं कि वो घर पर किसी की फैमिली के बारे में कुछ गलत नहीं कह सकते हैं। बिग बॉस मनवीर से कहते हैं कि वे ओमजी की मर्जी के अनुसार उन्हें स्ट्रेचर पर यहां से वहां ले जा सकते हैं। ओमजी स्ट्रेचर छोड़ कर बेड पर आ जाते हैं। इस पर बिग बॉस उन्हें याद दिलाते हैं कि उनकी सजा अभी खत्म नहीं हुई है और उन्हें अगले आदेश तक स्ट्रेचर पर ही रहना होगा। वे लिविंग रूम में स्ट्रेचर ले जाने की फरमाईश करते हैं। यहां वे नीचे उतर कर खुद से ही बेड ठीक करने लगते हैं इस पर राहुल और रोहन से उनकी लड़ाई हो जाती है।

बिग बॉस इस हफ्ते का लग्जरी बजट निरस्त कर देते हैं क्योंकि घरवालों ने सभी टास्क के दौरान नियम का उल्लंघन किया और बिग बॉस के किसी भी आदेश का ढंग से पालन नहीं किया। बाद में बिग बॉस स्वामी जी और नीतिभा की सजा खत्म होने का आदेश देते हैं।

Read Also: ‘बिग बॉस’ में कैप्टन रोहन ने स्वामी ओमजी को दी एक टास्क के लिए डबल सजा